तूफान बिपरजॉय गुजरात से होते हुए राजस्थान में पहुंच गया है. भारी बारिश की भविष्यवाणी से पहले राजस्थान के जालोर में बचाव दल तैनात किया गया है.
गुजरात में बिपरजॉय के गुजर जाने के बाद गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने कहा, “हम एक बड़ी आपदा से लड़ने में सक्षम हुए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने चक्रवात से होने वाली किसी भी क्षति से बचाव के लिए अथक प्रयास किया. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह संभव हुआ. मैं राज्य की जनता का उनके सहयोग के लिए आभारी हूं.”
#WATCH हम एक बड़ी आपदा से लड़ने में सक्षम हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने चक्रवात से होने वाली किसी भी क्षति से बचाव के लिए अथक प्रयास किया। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह संभव हुआ। मैं राज्य की जनता का उनके सहयोग के लिए आभारी हूं:… pic.twitter.com/fvtf3N3lku
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
द्वारकाधीश मंदिर के कपाट खोले गए
वहीं शुक्रवार शाम 5 बजे द्वारकाधीश मंदिर के कपाट खोले गए. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि, “चक्रवात से पहले लोगों को शरणस्थलों में शिफ्ट किया गया था और अब जहां भी पेड़, बिजली के खंभे गिरे हैं उसका सर्वे किया जा रहा है. रात से ही इसपर काम शुरू हो चुका है.”
54,000 लोगों को शेल्टर होम में आश्रय दिया था- आपदा प्रबंधन प्रभारी
गुजरात सरकार में एंव आपदा प्रबंधन प्रभारी ऋषिकेश पटेल ने कहा कि, “हमने 54,000 लोगों को शेल्टर होम में आश्रय दिया था और करीब 80,000 बिजली के खंबे गिरे हैं, सबस्टेशन आदि में खराबी आने की वजह से विद्युत प्रणाली को नुकसान पहुंचा है. PGVCL के कर्मचारी कच्छ में विद्युत प्रणाली की बहाली के लिए कार्यरत है. चक्रवात से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है और करीब 71 पशुओं की जान गई है.”
कच्छ ज़िले के भुज के कई इलाकों में जलभराव
चक्रवात बिपरजॉय के बाद कच्छ ज़िले के भुज के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. चक्रवात के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं.
#WATCH गुजरात: चक्रवात बिपरजॉय के बाद कच्छ ज़िले के भुज के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। चक्रवात के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। pic.twitter.com/dCqaPrRxMg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
कच्छ के जखाऊ लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया
कच्छ के जखाऊ में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है. कई क्षेत्र में जलभराव हुआ है.
#WATCH गुजरात: कच्छ के जखाऊ में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। कई क्षेत्र में जलभराव हुआ है। #BiparjoyCyclone pic.twitter.com/azh7kZmEiX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
कच्छ के मांडवी सड़कों पर जलभराव देखने को मिल
कच्छ के मांडवी में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से तेज बारिश हो रही है. सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है.
गुजरात: कच्छ के मांडवी में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से तेज बारिश हो रही है। सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। #CycloneBiporjoy pic.twitter.com/6u7eKf9Dyz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
रेलवे ने गुजरात के लिए बनाए 14 हेल्प लाइन सेंटर
पश्चिम रेलवे के PRO जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि गांधीधाम, भुज, द्वारका, वीरावल आदि जगहों पर हमने 14 हेल्प सेंटर बनाए हैं. सभी पर अधिकारियों की तैनाती की गई. हमने 13-15 जून तक 67 ट्रेन को रद्द किया था. 16 जून को हमने लगभग 16 ट्रेन रद्द की है.
बिपरजॉय ने बदला दिल्ली-गुड़गाव और गाजियाबाद का मौसम
दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिसे मौसम विभाग का कहना है कि यह चक्रवात बिपारजॉय का असर है, जिसने कल गुजरात में दस्तक दी थी। बारिश से यातायात प्रभावित हुआ और राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया।
#WATCH दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।
(वीडियो आर. के. पुरम इलाके से है।) pic.twitter.com/UfGYcpRKxq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम और जलभराव देखने को मिला.
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम और जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/hqNDaqmFhh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में तेज़ बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखा गया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में तेज़ बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखा गया। pic.twitter.com/XmyPgS6oo0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023