संवाददाता अजय कुमार,भागलपुर : साइबर ठगी के मामले में बिहार देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है. भागलपुर में भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. पिछले 1 महीने में एक दर्जन से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं.भागलपुर में साइबर ठगी को रोकने के लिए साइबर सेल Cyber Cell टीम का गठन किया गया है. साइबर सेल की टीम दिन-रात साइबर ठगों पर शिकंजा कसने में जुटी है. कई मामलों में साइबर सेल की टीम को सफलता भी हाथ लगी है.
Cyber Cell के डीएसपी का क्या कहना है
साइबर सेल के डीएसपी रोशन कुमार का कहना है कि साइबर ठगी से बचने का एक ही उपाय है कि लोग जागरुक रहें. किसी भी अनजान कॉल को रिसीव ना करें. अनजान वीडियो कॉल को तो बिलकुल ही रिसीव ना करें. किसी के बताए हुए अनजान ऐप को डाउनलोड ना करें. किसी अनजान मोबाइल से आए हुए किसी लिंक को ना खोलें. किसी को भी अपनी बैंक डिटेल या ओटीपी ना बताएं. अगर आपने इतना ध्यान रखा तो आप कभी साइबर ठगी के शिकार नहीं हो सकते हैं.