Monday, December 23, 2024

परंपरागत खेती की जगह करें औषधीय पौधों की खेती, बढ़ेगी आय आयेगी खुशहाली – सीएम योगी

गोरखपुर : वर्तमान समय में खेती को लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है और लोग खेती को भी फायदे के नजर से देखने लगे हैं. लोगों की बदलती मानसिकता को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने लोगों को परंपरागत खेती से आगे बढ़कर नई तरह की खेती के लिए प्रेरित किया है.

सीएम योगी ने 15 फरवरी को  गोरखपुर में महायोगी गुरुगोरखनाथ विश्वविद्यालय में ओपीडी का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय फसलों एवं उत्पाद का केंद्र बनेगा. हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में ऐलोपैथी से ज्यादा संभवानाएं आयुर्वेद, योग और प्रकृतिक चिकित्सा पद्धति में है.

cm yogi aayush

अब गांव-गांव घर घर में आयुर्वेद , योग और प्रकृतिक चिकित्सा से उपचार के नये माध्यम प्राप्त होंगे और आरोग्यता के लिए पुरी दुनिया हमारे पास आयेगी .

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आय़ुष पद्धति से चिकित्सा का मार्ग खुलना भगवान शिव और बाबा गोरखनाथ के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी. आय़ुष पद्धति से किसानों और आम लोगों को भी लाभ लोगा. किसान खेतों में अगर औषधियों की खेती करेंगे तो उनको परंपरागत फसलों से ज्यादा दाम मिलेंगे. किसानों के जीवन में खुशहाली आयेगी औऱ नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news