गोरखपुर : वर्तमान समय में खेती को लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है और लोग खेती को भी फायदे के नजर से देखने लगे हैं. लोगों की बदलती मानसिकता को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने लोगों को परंपरागत खेती से आगे बढ़कर नई तरह की खेती के लिए प्रेरित किया है.
आयुष पद्धति से किसानों एवं आम आदमी को लाभ होगा।
किसान खेत में अगर औषधियों की खेती करना आरम्भ करेंगे तो उनको परम्परागत फसलों से ज्यादा दाम मिलेगा।
किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी और अनेक नौजवानों को रोजगार मिलेगा: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/hLmuF1CV8N
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 18, 2023
सीएम योगी ने 15 फरवरी को गोरखपुर में महायोगी गुरुगोरखनाथ विश्वविद्यालय में ओपीडी का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय फसलों एवं उत्पाद का केंद्र बनेगा. हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में ऐलोपैथी से ज्यादा संभवानाएं आयुर्वेद, योग और प्रकृतिक चिकित्सा पद्धति में है.
अब गांव-गांव घर घर में आयुर्वेद , योग और प्रकृतिक चिकित्सा से उपचार के नये माध्यम प्राप्त होंगे और आरोग्यता के लिए पुरी दुनिया हमारे पास आयेगी .
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आय़ुष पद्धति से चिकित्सा का मार्ग खुलना भगवान शिव और बाबा गोरखनाथ के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी. आय़ुष पद्धति से किसानों और आम लोगों को भी लाभ लोगा. किसान खेतों में अगर औषधियों की खेती करेंगे तो उनको परंपरागत फसलों से ज्यादा दाम मिलेंगे. किसानों के जीवन में खुशहाली आयेगी औऱ नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे .