Friday, September 20, 2024

समस्तीपुर में चोरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, 1.5 करोड़ ज्वेलरी और कैश की चोरी कर हुए फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Samastipur: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की नज़र से बचकर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपरााधियों ने समस्तीपुर शहर के बीचोबीच स्थित एक ज्वेलरी के बड़े शोरूम को अपना निशाना बनाया और 1.5 करोड़ की चोरी को अंजाम दिया.

1.5 करोड़ ज्वेलरी और कैश लूटा

हैरानी की बात ये है कि जिस जगह ये लूट हुई, वहां से समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक का आवास और नगर थाना और मुफस्सिल थाने की दूरी सिर्फ 500 मीटर के करीब है. चोर शोरूम से 1.5 करोड़ से अधिक के गहने और कैश लूट कर फरार हो गए लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं हुई.

ग्राहक बनकर आए थे चौर

चोरी की घटना के बाद से लोगों के बीच खौफ बन हुआ है. लूटपाट की ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक लुटेरे ग्राहक बनकर शोरूम में आए थे. लोगों का कहना है कि पहले दो लोग शोरूम के अंदर आए और वहां मौजूद सभी लोगों को गन पॉइंट पर ले लिया. इसके बाद उसके बाकी साथी भी अंदर घुस आये. बदमाशों ने इसके बाद शोरूम में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को एक कमरे में लॉक कर दिया और फिर इतमीनान से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों सभी के मोबाइल भी अपने पास रख लिए थे.

एक ग्राहक से लुटे 6 लाख रूपए

लुटेरों ने शोरूम में मौजूद सामान के अलावा ग्राहकों से भी कैश लूटा. वारदात के समय शोरूम में मौजूद शहर के एक बड़े वकील सुधाकर राय से भी 6 लाख की लूट हुई. वकील का कहना है कि वो अपने बेटे की शादी के लिए गहने खरीदने दुकान पर आए हुए थे जब ये घटना हुई. वकील सुधाकर राय ने कहा कि बदमाश जो ग्राहक बनकर शोरूम में आए थे उन्होंने सबसे पहले सभी को बंदूक की नोक पर लेकर उनके मोबाइल छीन दूर फेंक दिए फिर उन सब को एक कमर में बंद कर दिया. वकील सुधाकर राय ने बताया कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शोरूम से एक पिस्टल बरामद की है जो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान वहां भूल गए थे.

Samastipur Sadar DSP संजय कुमार पांडेय ने बताया

लूट की बड़ी वारदात की खबर जैसे ही सामने आई पुलिस में खलबली मच गई. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के कई अधिकारी एवं कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के बारे में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शोरूम के मैनेजर के द्वारा घटना के बार में जानकारी ली जा रही है. शोरूम मैनेजर की दी गई जानकारी के मुताबिक लूट 1.5 करोड़ की बताई जा रही है लेकिन एक बार पूरी तरह से जांच होने के बाद ही लूट की सही राशी का पता लग पाएगा.

 

ये भी पढ़ें: Bihar School Time Table : स्कूलों के टाइम टेबल को लेकर नहीं हुए हैं कोई बदलाव, शिक्षा विभाग ने कहा फर्जी है खबर

Samastipur पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है

डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. कैमरे से मिली तस्वीरों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. उम्मीद है जल्द से जल्द हम मामले का खुलासा कर लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news