Monday, December 23, 2024

फुटबाल के मैदान के बाद सोशल मीडिया पर छाये क्रिस्टियानो रोनाल्डो,यूट्यूब पर बनाया रिकार्ड

Cristiano Ronaldo New Record: बॉलीवुड फिल्म लावारिश का एक डायलॉग मशहूर है – मूछें हो तो नत्थूलाल की तरह, वरना ना हो.. अब एक और डायलॉग मशहूर हो रहा है लोकप्रियता हो तो रोनाल्डो की तरह वरना ना हो .

 Cristiano Ronaldo ने यूट्यूब पर बनाया रिकार्ड 

हम बात कर रहे हैं पुर्तगाल के मशहूर फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अपना YouTube Channel बनाया. YouTube Channel चैनल बनाने के मात्र 90 मिनट के भीतर उनके 1M यानी दस लाख सब्सक्राइबर हो गए और केवल 12 घण्टे के अंदर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10मिलियन और  20 घंटे के अंदर  16 मिलियन हो गई. पूरी दुनिया में YouTube पर सब्सक्राबर बनाने के मामले में ये एक रिकॉर्ड है.

YouTube ने रोनाल्डो को उनके इस रिकार्ड के लिए गोल्डन बटन से नवाजा है.सोशल मीडिया एक्स पर इस खुद रोनाल्डो ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में रोनाल्डो अपन बेटियों को अपना गोल्डन बटन दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रोनाल्डो अपने फैन्स को शुक्रिया बोलते सुनाई दे रहे हैं.

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर हैं 63 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर

क्रिस्टियानों रोनाल्डो पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित लोगो मे से एक हैं, सोळलमीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोमाल्डो के 112.5 मिलियन यानी 11. 25 करोड़ फालोअर हैं, वहीं फेसबुक पर 170 मिलियन यानी 17 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन यानी करीब 63.6 करोड़ फोलोवर्स हैं .

39 साल के क्रिस्टियानों रोनाल्डो ने फुटबाल की दुनिया के सबसे चमकते सितारों में से एक है. एक फुटबॉलर के तौर पर  रोनाल्डो ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा 128 गोल किए हैं. अंतराष्ट्रीय मैचों में 128 गोल करने वाले डोनाल्डो दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी है. रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर फुटबाल खिलाड़ी है. अमेरिकी मैगजिन फोर्ब्स के मुताबिक रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर यानी 2.18 हजार करोड़ है. वो 1 बिलियन डॉलर यानी 8.39 हजार करोड़ से अधिक कमाने वाले दुनिया के सबसे एकमात्र फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news