बेगूसराय एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है. कुछ दिन पहले हुए बेगूसराय गोलीकांड की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि एक बार फिर गोलियों की आवाज से बेगूसराय गूंज उठा है.
जानकारी के मुताबिक तकरीबन 5 किलोमीटर तक अपराधी फायरिंग करते रहे. अपराधियों ने मटिहानी के कोरम ढाबा से लेकर तकरीबन 5 किलोमीटर तक लगातार फायरिंग करते रहे. अपराधियों की हिम्मत इतनी थी कि थाने के सामने से गुजरने पर भी फायरिंग नहीं रोकी.थाने के सामने से फायरिंग करते हुए आगे निकल गए.
13 सितंबर को भी अपराधियों ने बेगूसराय में काफी दूर तक ,कई थाना इलाके में फायरिंग की थी. इस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर मामले के निष्पादन करने का दावा किया था लेकिन एक सप्ताह बाद ही एक बार फिर बेगूसराय में गोलीकांड को दोहरा कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. हालांकि आज किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है.