मधुबनी ( रिपोर्टर- अजयधारी सिंह ) मधुबनी के फुलपरास में SDO के ड्राईवर को Madhubani Murder सोमवार शाम गोली मार दी गई. बेखौफ अपराधियों ने शाम करीब 7.30 बजे से 8.00 बजे के बीच फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी के प्राइवेट ड्राईवर मोहम्मद शकील की गोली मारकर हत्या Madhubani Murder कर दी. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के घोघरडीहा रोड में लोहिया चौक के पास घटी. शाम के समय दो बाईक सवार पिस्टल लेकर आये मोहम्मद शकील को सीने मे गोली मारी औऱ वहां से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर कई लोग दौड़े, तब तक लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे, अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे.

Madhubani Murder : सीने में मारी गोली
स्थानीय लोगों ने घायल शकील को फुलपरास के अनुमंडल हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन आत आते देर हो गई और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर फुलपरास, घोघरडीहा, नरहैया, लौकही सहित कई थाना की पुलिस पहुंच कर अपराधियों की टोह में जुटी हुई है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में अपरधियों की छानबीन में जुटी हुई है .घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत व आक्रोश व्याप्त है.