Monday, August 4, 2025

घर जमाई’ नहीं बना तो जीजा को मारी गोली, साले ने रच डाली खौफनाक साजिश

- Advertisement -

horrifying conspiracy  रीवा : अजब-गजब मध्य प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के ही रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना हुई. यहां 36 साल के एक आदमी की जान पर बन आई. आरोप है कि उसके साले ने मंगलवार रात उसे पैर में गोली मार दी. गोली मारने की वजह जब पुलिस को पता चली तो वह भी दंग रह गई.

horrifying conspiracy :  वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका साला उस पर ‘घर जमाई’ बनने का दबाव डाल रहा था. इसी बात पर विवाद हुआ और यह घटना घटी. पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने सबूत मिटाने के लिए एक कार को भी जला दिया. इससे पहले युवक के साले ने एक प्लान बनाकर उसे शराब पीने बुलाया था.

शराब पिलाई फिर मार दी गोली

पीड़ित, समीम खान रीवा का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे पार्टी के बहाने एक पहाड़ी इलाके में बुलाया था. वहां उसे शराब पिलाई गई और फिर पैर में गोली मार दी गई. उसने पुलिस को बताया कि गोली उसके सीने में लग सकती थी, लेकिन पैर में लगने से उसकी जान बच गई.

घर जमाई बनने का दवाब डाल रहा था साला

पुलिस के अनुसार, समीम खान पर उसका साला ‘घर जमाई’ बनने का दबाव बना रहा था. उसे अपनी पत्नी के घर पर रहने को मजबूर किया जा रहा था. इससे पहले समीम लगभग सात महीने तक अपनी पत्नी के घर पर रहा, लेकिन फिर अपने गांव लौट आया. इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news