नई दिल्ली:इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम पर आए एक फोन कॉल ने हड़कंप मचा दिया.यह कॉल स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़ा था. फोन करने वाले शख्स ने दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट Spicejet flight को बम से उड़ने की धमकी दी थी.
Spicejet flight को मिली बम से उड़ाने की धमकी
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दरभंगा से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट ACG-8496 आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होने के लिए तैयार थी.इसी बीच आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में किसी ने फोन कर धमकी दी कि इस फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा.कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर ने तत्काल इस बात की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को दी. इसके बाद एटीसी ने विमान को गो-अराउंड पर जाने का निर्देश दिया और सभी संबंधित एजेंसियों को और साइट पर जरूरी एहतियाती उपाय करने के लिए कहा गया.
तैयारी के साथ विमान की फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सीआईएसएफ की क्यूआरटी,कमांडो दस्ते,बम डिस्पोजल स्क्वायड,एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया.एयर साइट पर तमाम उपाय किए जाने के बाद विमान की फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद विमान को सीआईएसएफ क्यूआरटी की देखरेख में आइसोलेटेड-वे पर ले जाया गया.विमान में सबसे पहले यात्रियों को बाहर निकल गया. इसके बाद विमान में मौजूद पूरे सामान की स्कैनिंग की गई. जांच में सब कुछ ठीक मिला.जिसके बाद थ्रेटकॉल को हॉक्स कॉल घोषित कर दिया गया.वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कॉल करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है.