दिल्ली: निक्की यादव हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी साहिल की रिमांड आज खत्म हो रही है. फ़िलहाल साहिल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है और रोज़ नए नए खुलासे कर रहा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में साहिल ने दिल्ली पुलिस को बताया कि हत्या से पहले जब वो और निक्की गाड़ी में निकले थे. तो उसने ऐसा प्लान बनाया था कि गाड़ी से उसे धक्का मारना चाहता था ताकि ऐसा देखने में लगे कि रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है. लेकिन ऐसा हो नहीं सका फिर उसने निगमबोध घाट में हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
साहिल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने साहिल के पिता कजिन और दोस्तो को गिरफ्तार किया है. इस दौरान जब हत्या से जुड़े सवाल साहिल के पिता से किये गए . तो उनके जवाबों से साफ़ प्रतीत हुआ कि साहिल के पिता को निक्की की हत्या का कोई पछतावा नहीं है.
साहिल के पिता को नहीं कोई पछतावा
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक साहिल के पिता वीरेंद्र को कोई पछतावा नहीं है. पुलिस सूत्रों की माने तो साहिल के पिता वीरेंद्र को इस हत्या का कोई मलाल नहीं है. साहिल के पिता बिरेंद्र पर एक मुकदमा क्राइम ब्रांच का पहले से है और एक हत्या का मुकदमा भी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक निक्की यादव की हत्या करने से पहले साहिल के पिता को सब पता था. और उसने साहिल को रोकने की जगह उसका इस क्रूर कृत्या में पूरा साथ दिया. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब साहिल के पिता से पूछताछ की गई. तो उसको निकी की हत्या का कोई मलाल नहीं था. उसने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी भी तरह से निक्की को रास्ते से हटाना था.
इस दौरान पुलिसकर्मी नवीन और साहिल का कजिन भाई जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसपर भी धारा 354 के तहत मुकदमा काँझावला थाने में दर्ज़ है. इसकी वजह ये थी कि जब साहिल ने निक्की की हत्या कर दी थी. तब साहिल ने सबसे पहले अपने कजिन नवीन को बता दिया. जिसके बाद वो सीधा अपने ढाबे पर पहुँचा. उसके बाद इन सबने बॉडी फ्रीज़ में रख दिया. सिर्फ इतना ही नहीं नवीन और साहिल ने मिलकर शादी के बाद में निक्की की लाश को ठिकाने लगाने की तैयारी शुरु कर दी थी.
रीक्रिएट किया गया मर्डर सीन
इसी कड़ी में निक्की हत्याकांड के मामले में साहिल के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों को पुलिस की टीम ढाबे लेकर पहुंची और फिर वहां उनके साथ क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. पुलिस के मुताबिक, साहिल गहलोत का पिता पहली बार नहीं गिरफ्तार हुआ है, बल्कि इससे पहले भी उस पर एक मर्डर का मामला दर्ज था. जिसमें वो जेल भी जा चुका था . उस दौरान गांव में ही हुए झगड़े में एक शक्श का मर्डर हो गया था, जिसमें वह शामिल था.
पुलिस की जांच में अब तक क्या?
पुलिस के मुताबिक़, तीन साल पहले यानी 2020 में साहिल और निक्की ने एक मंदिर में शादी कर ली थी. निक्की ने अपने परिजनों को भी शादी में शामिल होने के लिए बुलाया था. हालांकि दोनो की अलग अलग बिरादरी होने के कारण निक्की के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे. हत्या के बाद सबसे पहले साहिल को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उसने पुलिस को गुमराह करते हुए गलत जानकारियां दी और जब पुलिस उनको वेरिफाई करने पहुंची, तो उनका हाथ खाली रहा.
इसी बीच पुलिस को साहिल के पिता, चचेरे भाई और दो दोस्तों के भी शामिल होने की बात पता चली और जब पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार करके पूछताछ की. तो साहिल के बयान से अलग बात निकली. इसी कारण गिरफ्तारी के अगले दिन ही पुलिस उनको लेकर मित्राऊ गांव के ढाबे पर पहुंची, जहां साहिल ने निक्की के शव को फ्रिज में रखा था. पुलिस के मुताबिक, साहिल के दोस्तों ने बताया था कि निक्की और साहिल लंबे समय से शादी करना चाह रहे थे. साल 2020 में जब वह ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे तो उन्होंने शादी कर ली. यही कारण है कि पुलिस आरोपी साहिल को लेकर नोएडा के उस घर में भी गई, जहां वह लोग रहते थे, जबकि मंदिर में भी जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. अभी तक की जांच में सामने आया है कि निक्की के परिजनों को उसकी शादी के बारे में पता था, हालांकि वह शुरू से इस बात से इंकार कर रहे हैं.
पुलिस ने इस मामले में उनके स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए हैं. पुलिस अभी आरोपियों के फोन लॉग्स और डाटा की जांच कर रही है. जिससे पता चल सके कि इस साजिश में कौन कौन शामिल था और उन्होंने कैसे इस हत्याकांड को प्लान किया.

