बिहार: देश और दुनिया पर अटैक सुना होगा लेकिन अब एक नई बात सामने आई है. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब राजधानी एक्सप्रेस Rajdhani Express ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. बिहार के समस्तीपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने डिब्रूगढ़ से आ रही ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिसमें कुछ यात्री घायल हो गए.तुरन्त कार्यवाही में चार लोगों को पकड़ लिया. इस मामले में आरपीएफ की टीम ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.
Rajdhani Express पर हमले से कई यात्री घायल
डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया था.यह घटना शाम करीब 6.25 बजे हुई थी.जैसे ही ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन के पीछे पहुंची इंतज़ार में बैठे वहां मौजूद कुछ युवकों ने ट्रेन पर अंधाधुंध पथराव कर दिया.इस पथराव में ट्रेन के कुछ यात्रियों को चोट भी आई है. जबकि एक यात्री के सिर में ज्यादा चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उस यात्री का नाम संतोष क्षेत्री बताया गया है. मौके पर पहुंच कर मेडिकल की टीम ने ट्रेन के अंदर जाकर यात्री का इलाज भी किया. संतोष क्षेत्री ट्रेन की बर्थ नंबर 66 पर सफर कर थे.मेडिकल टीम ने वहां जाकर उसका इलाज किया.
चार आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे की वज़ह से राजधानी एक्सप्रेस 19 मिनट लेट छोड़ी गई.वहीं इस मामले को लेकर RPF ने तुरंत कार्रवाई की.RPF के जवानों ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों ने ही मिलकर पथरबाजी की घटना को अंजाम दिया था.रेलवे अस्प्ताल में पहले इन चारों का मेडिकल करवाया गया है.मेडिकल होने के बाद इन चारों से अब पूछताछ होगी.