Friday, October 18, 2024

Robbery case में चार आरोपी गिरफ़्तार, शिक्षक के साथ की थी लूटपाट

संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई : जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अंतर्गत झप्पू मोड़ के पास 17 दिसंबर को नकाबपोश लूटेरों के द्वारा एक लूटकांड Robbery case हुआ था.झप्पू मोड़ के पास नकाबपोश लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर एक शिक्षक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.किए गए लूटकांड के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है.मामले में घटना में संलिप्त चार लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके साथ ही एक लोडेड देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक और मोबाइल को बरामद किया गया है.

Robbery case में शिक्षक के साथ की थी लूटपाट

गिरफ्तार लुटेरों की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के ईंटाबांध गांव निवासी बिट्टू कुमार, बालक मास्टर, सोनखार गांव निवासी नीतीश कुमार और दरखा गांव निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है.गिरफ्तारी की जानकारी गुरुवार शाम कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है.एसडीपीओ ने बताया कि 17 दिसंबर को चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झप्पू मोड़ के पास नकाबपोश लुटेरों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक शिक्षक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

शिक्षक से लूटी गई सभी चीज़ें बरामद

शिक्षक के पास से मोबाइल, स्प्लेंडर प्लस बाइक और चार हज़ार आठ सौ पचास रुपये की लूट की गई थी. इस मामले में चंद्रदीप थाना में 18 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.उंसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर उनके नेतृत्व थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गई. फिर तकनीकी अनुसंधान के तहत चार लुटेरों को हथियार और लूट के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार चारों लुटेरों ने घटना में अपनी संलिपिता को स्वीकार कर ली है.सभी से गहन पूछताछ भी की जा रही है, और आपराधिक इतिहास भी खंगाला ला जा रहा है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news