बिहार के जहानाबाद में दिल को दहला कर रख देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद में एक डेढ़ महीने के मासूम बच्चे को जमीन पर पटक कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. घटना विशुनगंज ओपी क्षेत्र के कुतवनचक गांव की है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची गयी और मौकायेवारदात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
घटना के मामले में जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि वह सोमवार को अपने मिट्टी के घर को तोड़कर दीवार खड़ी करने को लेकर ढाबा खोद रहा था तभी उसके चचेरे भाई ने झगड़ना शुरू कर दिया. पहले दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. बच्चे के पिता ने बताया कि मेरी पत्नी डेढ़ माह के बच्चे को गोद मे लेकर बैठी थी. इतने में गोतिया के एक महिला उसके बाल पकड़ कर खींचने लगी. तभी चचेरे भाई ने आकर बच्चे को गोद से छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन करने में जुटी है. घटना सम्बंधित जानकारी डेट हुए एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो रही थी. इसी दौरान महिला अपने डेढ़ माह के बच्चे को लेकर झगड़ा करने लगी. झगड़े के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दूसरे पक्ष के तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.