जमुई (रिपोर्टर – मो.अंजुम आलम) बिहार के जमुई (Jamui) से दर्दनाक मामला सामने आया है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार में शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो नाबालिग लड़को को कुचल दिया. जिससे दोनों नाबालिग लड़को की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. लोगों का आक्रोश सड़क पर फूटा, लोगों ने कई घंटों तक जाम लगाया.
एक मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा गांव निवासी संतोष रविदास के 12 वर्षीय पुत्र चंदन रविदास के रूप में हुई है. जबकि दूसरे लड़के की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. लड़के का चेहरा बुरी तरफ कुचला गया है जिस वजह से पहचान होने में परेशानी हो रही है.

Jamui: दोनों लड़को को बुरी तरह कुचला
बताया जा रहा है कि दोनो लड़के गिद्धौर बाजार में घूम रहे थे. इसी दौरान झाझा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक पहले गिद्धौर थाना के पास लगे बैरियर में ठोकर मारी उसके बाद गिद्धौर बाजार के पास दोनों लड़को को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे दोनो लड़को की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गिद्धौर थाना की पुलिस के द्वारा भाग रही ट्रक का पीछा कर चालक के साथ पकड़ लिया गया है. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी देर तक घटनास्थल पर हंगामा किया.वही लड़के की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.