Friday, July 4, 2025

Jamui : तीन दिन से गायब ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंका

- Advertisement -

संवाददाता मो. अंजुम आलम, जमुई : Jamui में 72 घंटे से गायब ई-रिक्शा चालक का शव टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा स्थित क्युल नदी किनारे की झाड़ियों से बुरी हालत में बरामद किया गया है. शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं, जिससे ऐसा लगता है की युवक की हत्या कर किसी ने शव को फेंक दिया है. युवक की पहचान बिहारी मोहल्ला निवासी स्व.विनोद सिंह के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गयी हैं. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

Jamui
                                                                           Jamui

सूचना के बाद घटनास्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन,टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार व मलयपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को परिजनों व स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. फिर आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है.

ये भी पढ़ें RJD MLC disqualified: लालू और नीतीश को अति पिछड़ा विरोधी बताने वाले एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी अयोग्य घोषित

Jamui : तीन दिन से गायब था युवक

बताया जाता है कि युवक जमुई से मलयपुर ई- रिक्शा चलाता था. तीन जनवरी की दोपहर अचानक वह गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद युवक का ई- रिक्शा पतौना चौक के पास सड़क किनारे खड़ा मिला, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका. मामले में सोमवार की शाम परिजन द्वारा मलयपुर थाना में आवेदन देकर युवक के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान खैरमा स्थित क्यूल नदी किनारे से युवक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया. मामले में परिजन ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है लेकिन हत्या किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news