संवाददाता अंजुम आलम, जमुई: गढ़ी थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने सुल्तानगंज के युवक की गला रेतकर हत्या Murder Case कर दी और शव को हरखाड़ पंचायत के काला रोड स्थित गिरिवर पहाड़ी के पास फेंक दिया.शनिवार को घटना की जानकारी पुलिस को होने के बाद गढ़ी थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.मृतक युवक की पहचान भागलपुर जिले के सुल्तानगंज निवासी विनोद साह के राहुल कुमार के रूप में हुई है.युवक की हत्या किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है,लेकिन मृतक के भाई ने युवक के साथी जमुई के ही रहने वाले अमरजीत पर हत्या की आशंका जताई है.उन्होंने कहा है कि अमरजीत से ही इस घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी हो पाएगी.
Murder Case में मृतक तारीख पर आया था
मृतक राहुल के भाई अभिनंदन कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर को राहुल न्यायालय में तारीख पर जमुई आया था. तारीख के बाद उसने अपने वकील से मिलकर जमुई स्टेशन पहुंचने की जानकारी दी थी,फिर उसने अपने मौसा को भी फोन पर जानकारी दी कि वह खगड़िया नहीं आ रहा है.लेट होने के कारण अपने घर सुल्तानगंज जा रहा है.इसके बाद राहुल का मोबाइल स्विच आफ हो गया और पूरी रात मोबाइल बंद रहा.मृतक युवक मौसा के घर खगड़िया में रहकर ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था.मोबाइल बंद होने के बाद अनहोनी की आशंका होने लगी.
पुलिस जांच में जुटी
मामलें की जानकारी नजदीकी थाना में आवेदन देकर दी गई. पुलिस ने 24 घंटे इंतजार करने को कहा.स्थानीय थाने में केस दर्ज होने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर बताया गया कि वह खैरा थाना क्षेत्र में है.इसकी जानकारी जमुई थाना को दी गई.शनिवार की सुबह गरही थाना से भाई की हत्या होने की सूचना मिली.आगे अभिनंदन ने बताया की 2 साल पूर्व उसका भाई एक शादी में जमुई आया था.जहां एक युवक शराब लेकर एक आटो से जा रहा था. आटो पर मेरे भाई को भी बैठा लिया था.पुलिस ने शराब मामले में मेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया था.इसी मामले में वह तारीख पर आया था और उसकी हत्या कर दी गई.पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.