Friday, April 25, 2025

Bihar News: शराबी पति ने पत्नी की जमकर पीटा, फिर ज़ख़्मी पत्नी ने जो किया वो हैरान कर देगा!

आरा: पति पत्नी का साथ वैसे तो सात जन्मों का होता है लेकिन कई बार इस रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आती हैं. जहाँ महिलाओं यौन हिंसा का शिकार होना पड़ता है. कई मज़लूम औरतें पति की मार को खामोशी से सेहती रहती हैं. तो कई महिलाएं उसका जमकर विरोध भी करती हैं. इसी बीच एक ऐसा ही मामला बिहार के आरा शहर से सामने आया. जहाँ अनाइठ मोहल्ले में शुक्रवार की शाम एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर फोन कर पुलिस को बुलाया और अपने शराबी पति को गिरफ्तार करवा दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा जख्मी पत्नी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया और उसका इलाज कराया गया. इसके बाद पुलिस शराबी पति को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला मूल रूप से पीरो थाना क्षेत्र के केशवां गांव की रहने वाली उमेश साह की पत्नी गयात्री देवी है. इधर जख्मी महिला गयात्री देवी ने बताया कि उसका पति उमेश साह मजदूरी करता है. कभी वह पांच सौ तो कभी हजार रुपए कमाता है. लेकिन वह बराबर शराब पीकर आता है और उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करता है.

दरअसल घटना शुक्रवार की शाम की है. जब वह शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगा. जिसके बाद अपने शराबी पति से तंग आकर उसने पुलिस को फोन कर घर पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस शराबी पति उमेश साह को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. वहीं जख्मी महिला का पुलिस द्वारा इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. ये घटना वैसे सीख है उन लोगों के लिए उन महिलाओं के लिए जो अपनी पति और ससुराल वालों की हिंसा को खामोशी से किस्मत समझ कर झेलती हैं. ये खबर मिसाल है उन महिलाओं के लिए जो हिंसा का शिकार होती हैं कि खामोश मत बैठों आवाज़ उठाओं और गलत का सामना हिम्मत से करो.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news