फारबिसगंज (रिपोर्टर- मुबारक हुसैन) फारबिसगंज-नरपतगंज मार्ग में पलासी से जोगबनी जाने वाली सड़क के जीरो प्वाइंट के पास दो बदमाशों ने स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला Attack On Teacher किया. शिक्षक पर चाकूओं से हमला किया. घायल शिक्षक को वहीं छोड़कर मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गये.
Attack On Teacher की घटना से सहमे लोग
फारबिसगंज-नरपतगंज मार्ग एक व्यस्त मार्ग है. यहां दिन भर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इसके बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अपराध करने से डरते ही नहीं हैं. यही कारण है कि यहां आये दिन किसी न किसी इस तरह की घटनाएं होती रहती है. बदमाशो लोगों पर हमले कर उन्हें घायल करते हैं और फिर उनका जरुरी समान लेकर छीन कर फरार हो जाते हैं. शिक्षक महबूब आलम के साथ भी यही हुआ. जैसे ही महबूब आलम स्कूल से अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर के लिए निकले ही थे कि बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले किये. महबूब आलम के शरीर के कई हिस्सों को जख्मी कर दिया और जब शिक्षक महबूब आलम बुरी तरह से घायल हो गये तो उनकी मोटर साइकिल छीनकर फरार हो गये.
ये भी पढ़े :-
Transporters Strike : हिट एंड रन कानून मामले में गृहमंत्रालय का ट्रांसपोर्टर्स को आश्वासन,हड़ताल…
घायल शिक्षक ने खुद बुलाया पुलिस
बदमाशों के द्वारा बाइक छीनने के बाद घायल अवस्था में महबूब आलम ने 112 नंबर पर डायल किया,जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल शिक्षक को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरु सिराज,फारबिसगंज थाना से एसआई अजय कुमार, फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायल महबूब आलम ने बताया कि बदमाश उनकी हीरो ग्लैमर बाइक संख्या बीआर 38एएच 0920 छीनकर भाग गए. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि घटना की जानकारी ली गई है. पुलिस के द्वारा ही घायल शिक्षक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.पुलिस के अधिकारियों ने परिजनो को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जायेगी.