Tuesday, January 27, 2026

Madhubani में मछली कारोबारी से मछलियां लूटने वाला अपराधी हुए फरार

संवाददाता अशोक कर्ण, मधुबनी: बिहार में आए दिन एक से बढ़कर एक खबर सामने आती रहती है. चोर हो या लुटेरे वह बहुत ही आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ऐसा की एक मामला  मधुबनी (Madhubani) से सामने आया है. हम लोग अक्सर सुनते हैं कि लोग हीरे  मोती सोने चांदी का चोरी करते हैं, लेकिन मधुबनी में गजब का मामला हो गया है.यहां कुछ आपराधिक तत्वों ने मछली कारोबारी की गाड़ी पर  फायरिंग करके मछलियों की लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है. .घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल चौक के पास की है .घटना में मछली लदे वाहन का एक ड्राईवर घायल हो गया है.

Madhubani
Madhubani

ये भी पढ़ें: Bihar politics: तेजस्वी ने पूछा-NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है? सियासी उठा पटक के बीच मांझी ने भी अपने विधायकों को बुलाया पटना

Madhubani: गोली चला कर घटना को दिया अंजाम

घायल ड्राईवर के पास से हजारों रुपए अपराधियों ने लूट लिया . घायल ड्राइवर को बाबूबरही पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है .बताया जा रहा है कि गाड़ी पर मछली लदी हुई थीं. गाड़ी पर बाईक सवार अपराधियों ने गोली चला कर घटना को अंजाम दिया है .घटना की सूचना पर थाना के थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने आसपास के क्षेत्र में अपराधियों के धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रहे हैं. अब यह देखना होगा की इस मामले पर पुलिस आगे क्या कर्रवाई करती है. लेकिन ये अपनी तरह का अनोखा मामला है जहां अपराधियों ने मछलियां लूटने के लिए फायरिंग की, और ड्राइवर को घायल कर दिया.

Latest news

Related news