रायपुर, छत्तीसगढ़ :रामानुजगंज के रामचंद्रपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक शिक्षक पर छात्र ने प्रभु श्री राम और माता सीता पर अभद्र टिप्पणी Comment on Ram Sita करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने आरोप लगाया की कक्षा में शिक्षक के द्वारा विषय से भटक कर हिंदू धर्म और राम पर टिप्पणी करते हैं .वहीं भगवान राम को काल्पनिक बताने का काम करते हैं.
Comment on Ram Sita मामले में छात्रों ने दी शिकायत
इन सभी बातों से नाराज छात्रों ने स्कूल के शिक्षक की शिकायत पहले अपने परिजन फिर जिला शिक्षा अधिकारी और अब संबंधित थाने में की है .यह मामला रामचंद्रपुर विकासखंड के डिण्डो में स्थित शासकीय स्वामीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का है. यहां बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर फुल जेंट्स तिग्गा पर राम के नाम पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा है .यह टीचर बच्चों को हिस्ट्री की पढ़ाई कराते हैं. पढ़ाई के दौरान में अक्सर जाति धर्म की बातें किया करते हैं.
शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा
बच्चे की शिकायत के बाद स्कूल टीचर की इस तरह की हरकत से नाराज बच्चों के परिजनों ने लिखित में शिकायत थाने और भी बीईओ से की है. वहीं इस मामले में शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है. ग्रामीण और छात्रों की शिकायतों के बाद पुलिस के साथ बीईओ सहित कई अधिकारी तुरंत स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की. छात्रों से बातचीत करने के बाद मामले में एक्शन लेते हुए बीईओ ने शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले में बीईओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि छात्रों की शिकायत प्राप्त हुई थी कि शिक्षक फुल जेंट्स तिग्गा के द्वारा बच्चों को धर्म जाति के बारे में भ्रामक जानकारी देते हैं.जिस पर बच्चों से बात की गई वही टीचर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है.