बिहार में अपराध प्रशासन के काबू से बाहर होता जा रहा है. ना तो बिहार की अवाम मेहफ़ूज़ है और ना ही बैंक जैसी सुरक्षित जगह . पिछले दो दिनों में बिहार में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया. जहाँ एक तरफ समस्तीपुर में कल यानी 6 दिसंबर को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ की लूट को अंजाम देकर बदमाश गहने और पैसा बोरे में भरकर ले गए. वहीँ दूसरी तरफ आज फिर एक बार बिहार के बेतिया में दिनदहाड़े बैंक में लाखों की लूट को अंजाम दिया गया, सरेराह हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया गया.
दरअसल हथियार से लैस अपराधीयो ने बेतिया के भारतीय स्टेट बैंक से 12 लाख रुपया की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत संत घाट पटजिरवा रोड पर मौजूद भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाही शाखा की है . जहाँ दिनदहाड़े आधा दर्जन हथियारों से लैस अपराधियों ने 12 लाख रुपए की लूट की घटना को दिया अंजाम.
पुलिस मौके पर पहुँची है और मामले की जाँच में जुटी है . लेकिन सवाल ये भी है कि क्या अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं . क्या पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही . आखिर क्यों बिहार में अपराध और अपराधी बेकाबू हो रहे हैं . आखिर बिहार की जनता को सुरक्षा की गारंटी कौन देगा .
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.