पिछले दिनों उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक को दोषी करार देने और उम्रकैद की सज़ा सुनाये जाने के बाद माफिया अतीक और अशरफ के बचाव में हर जगह ढाल बनकर खड़ी रहने वाली. अतीक की बहन आयशा नूर अपने पति के गिरफ्तारी के बाद से गायब है. आयशा के गायभ होने को लेकर अब तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. मेरठ में आयशा के शौहर अखलाक अहमद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी बरामद किया. जिसमें आयशा नूर भी दिखाई पड़ती है . अब क्या है ये पूरा मामला.
दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के तुरंत बाद अतीक की बहनों ने मोर्चा संभाल लिया था. बहने हर मुमकिन प्रयास कर रही थी अपनी भाइयों को निर्दोष साबित करने का कभी अतीक के काफिले की परछाई बनकर चलती दिखाई दी तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने भाई को निर्दोष बताती रही.
आपको बता दें जब साबरमती जेल से अतीक को जब प्रयागराज लाया गया उस समय भी आयशा उनके साथ थी. लेकिन अचानक से पति की गिरफ्तारी के बाद आयशा नूर गायब है. पुलिस फिलहाल यूपी के चप्पे चप्पे पर आयशा की तलाश कर रही है. मामले पर जब पुलिस कर्मियों के कार्रवाई को लेकर सवाल किये गए. तब जांच के तहत गोपनीयता का हवाला देकर पुलिस मामले में कन्नी काटती हुई नज़र आई.
कहा तो ये भी जा रहा है कि जिस तरह उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन गायब हुई ठीक वैसे ही आयशा नूर के गायब होने का भी यही मामला लग रहा है. फ़िलहाल पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हज़ार रूपए इनाम भी घोषित कर रखा है। लेकिन अभी तक ना तो शाइस्ता का पता चला है और अब तो अटेक की बहन आयशा भी फरार है. मामले पर अतीक के अधिवक्ताओं का कहना है कि आयशा का पता नहीं है, लेकिन गिरफ्तार नहीं हुई है.
अब देखना ये है कि पुलिस कब तक आयेशा और शाइस्ता को खोज निकलती है।