Tuesday, January 27, 2026

मुजफ्फरपुर में बेरहमी से चार युवकों के द्वारा एक युवक की बेरहमी से की पिटाई

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सोशल मीडिया पर एक युवक को चार युवकों के द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होते हैं ही मुजफ्फरपुर की पुलिस ने आरोपी चारों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यूवक एक युवक को लाठी डंडे और बैट से पीट रहे हैं और युवक को इतना पीटा गया की वो बेहोश हो गया. उसके बावजूद उस युवक को पीटा जा रहा है. घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित मेहता पिच का बताई जा रही है.

FIR दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है

जब इस वीडियो के बारे में मुजफ्फरपुर के एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह से पूछा गया तो बताया कि वीडियो लगभग 1 दिन पहले का है और पिटाई से घायल युवक को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है और वीडियो को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Nalanda में CRPF की संदिग्ध मौत, जवान का शव घऱ के पास ही अधबने मकान में मिला

उन्होने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें दिव्यम गौतम को अकेला पाकर बुरी तरीके से पीटा गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद बेहतर स्थिति होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. दिव्यम गौतम के परिजनों ने चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है‌‌.

Latest news

Related news