Sunday, July 6, 2025

रोहतास में बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

- Advertisement -

संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: रोहतास (Rohtas) जिले के बिक्रमगंज थानाक्षेत्र की दुर्गाडीह हाई स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक सूर्यपूरा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Rohtas
Rohtas

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है. मृतक युवक के बड़े भाई वरुण कुमार ने बताया कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कोसंधा गांव निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह के 30 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ गुड्डू बिक्रमगंज से बाजार कर बाइक से गांव लौट रहा था.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: किंग मेकर मांझी नाराज़, नीतीश के करीबी अशोक चौधरी बोले खेला होबे!, अब किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट

Rohtas में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार मर दी और वहां से फरार हो गया. जिससे अरुण कुमार उर्फ गुड्डू नहर में गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने अगली कार्रवाई जारी रखी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news