संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: रोहतास (Rohtas) जिले के बिक्रमगंज थानाक्षेत्र की दुर्गाडीह हाई स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक सूर्यपूरा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है. मृतक युवक के बड़े भाई वरुण कुमार ने बताया कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कोसंधा गांव निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह के 30 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ गुड्डू बिक्रमगंज से बाजार कर बाइक से गांव लौट रहा था.
Rohtas में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार मर दी और वहां से फरार हो गया. जिससे अरुण कुमार उर्फ गुड्डू नहर में गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने अगली कार्रवाई जारी रखी है.