जहानाबाद (रिपोर्टर- राजीव रंजन) शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब दिन दहाड़े सड़क पर स्कूटी से जा रहे दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. Jehanabad Murder की घटना काको थाना क्षेत्र के कडरूआ पुल के पास हुई जब एक युवक और युवती स्कूटी से जा रहे थे. तभी उन दोनों पर ताबडतोड़ फायरिंग की गई. गोलीबारी में स्कूटी पर जा रही रिचा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि स्कूटी ड्राइव कर रहे युवक उदय को छाती में गोली लगी . हालत गंभीर है उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े :- Tejashwi Yadav: शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होने से पहले सीएम नीतीश…
Jehanabad Murder धोखा खाये प्रेमी ने किया हमला?
दरअसल 2022 में गौरव नामक के युवक ने जो कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के बिर्रा गांव का रहने वाला है, उसने कोकर्सा गांव की रहने वाली युवती रिचा से प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिन बाद ही गौरव की फौज में नौकरी हो गई. नौकरी होने के बाद गौरव रिचा से अलग होना चाहता था. इसी बात को लेकर मामला पहले थाना और फिर कोर्ट में चला. बात आगे बढ़ गई और गौरव को जेल हो गई. कुछ दिन पहले ही गौरव जेल से छूटकर बाहर आया था और उसने हाल ही में दूसरी शादी भी कर ली थी. अब युवती हत्या से आशंका जताई जा रही है कि हमलावर उसका पूर्व पति हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है.