अमृतसर का अटारी बार्डर पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र हैं. यहां होने वाली परेड देखने हर दिन हजारों पर्यटक भारत पाक सीमा पर जमा होते हैं और दोनों देशों के सैनिको के बीच होने वाली परेड देख कर उत्साहित होते हैं. सोमवार की शाम होने वाली परेड को एक पूर्व क्रिकेटर ने और खास बना दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोमवार की शाम बॉर्डर पर एक संदेश लेकर पहुंचे. सहवाग ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक संदेश जनता को दिया और सभी से अपील की कि बीएसएफ द्वारा आयोजित होने वाले मेैराथन में जरुर शामिल हों.
अटारी बार्डर पर पहुंच कर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जिस गर्मजोशी से लोगों से बात की उसने पूरे माहौल को उत्साह से भर दिया….
लोगों को सगवाग का ये अंदाज बेहद पसंद आया.
अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर सोमवार की शाम पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग वहां आये पर्यटको के बीच पहुंचे. सहवाग ने बॉर्डर पर पहुंचकर खास अंदाज में लोंगो से भारत के अमृत महोत्सव के मौके पर BSF द्वारा आयोजित मैराथन में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की. #bsfuji #BREAKING pic.twitter.com/BEkaMbmGI5
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 10, 2022