Saturday, September 21, 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज 

Cricket: India vs Bangladesh , नई दिल्ली:   भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर यानी आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है . ये दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी देश हैं और पहले भी कई सारी टेस्ट शृंखलाओं में आमने-सामने आ चुके हैं. वर्तमान  टेस्ट सीरीज की बात करें तो दोनों ही देश अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर चुके हैं. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि से काफी अहम होगी, लेकिन उससे पहले आइए भारत-बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

Cricket: India vs Bangladesh : टेस्ट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच आज तक कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें केवल एक सीरीज को छोड़ कर हर बार टीम इंडिया विजयी रही है. वह एक सीरीज भी ड्रॉ पर छूटी थी, यानी बांग्लादेश आज तक कभी भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. सीरीज तो नहीं जीती लेकिन ऐसे में सवाल आता है कि क्या बांग्लादेश ने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीता है. आज तक हो चुकीं सभी 8 सीरीज में बांग्लादेश कभी टीम इंडिया को टेस्ट मुकाबलों में नहीं हरा पाया है.

दोनों टीम अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से 11 मौकों पर भारत विजयी रहा और 2 मैच ड्रॉ रहे. भारत और बांग्लादेश के बीच  19 सितंबर से साीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाना है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर तीन टी20 मैच भी खेले जाने हैं, जिनका आयोजन ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में होने वाला है.

आखिरी टेस्ट भिड़ंत में क्या हुआ?

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक की आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2022 में खेली गई थी. उस समय पहली भिड़ंत में टीम इंडिया ने 188 रन से जीत दर्ज की थी और दूसरे रोमांचक मुकाबले में भारत 3 विकेट से विजयी रहा था. उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा काफी बढ़िया फॉर्म में दिखे थे.

भारत बनाम बांग्लादेश मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.  मैच का लाइव टेलिकॉस्ट स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioCinema ऐप पर होगी.

दोनों देशों की टीम इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news