Tuesday, October 8, 2024

प्रधानमंत्री का हुआ नया नामकरण,पेरिस पैरा ओलंपिक से लौटे एथलिट्स ने पीएम को दिया नया नाम….

PM Modi Meet India’s Paris Paralympians :  हाल ही में पेरिस ओलिंपक से इतिहास बनाकर स्वदेश लौटे पैरा एथलिट्स से आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की. ये मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक आवास पर हुई. प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर सभी पैरा ओलंपिक खिलाडियों का जोरदार स्वागत सत्कार हुआ . इस बीच जब पीएम मोदी इन एथलिट्स से मुलाकात कर रहे थे, उस समय का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में एथलीट बता रहे हैं कि दुनिया के लिए पीएम का मतलब चाहे जो हो, लेकिन हमारे लिए पीएम का मतलब है – परम मित्र …..

PM Modi Meet India’s Paris Paralympians : नवदीप के सामने जमीन पर बैठे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी आज जब पैरा एथलीट खिलाडियों से मुलाकात कर रहे थे तब एक जबर्दस्त वाकया हुआ. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल करन वाले नवदीप सिंह पीएम मोदी के लिए एक कैप लेकर आये.नवदीप पीएम मोदी को कैप अपने हाथों सेपहन्ना चाहते थे, लेकिन हाइट छोटी होने के कारण पहुंच नहीं पा रहे थे, जब पीएम मोदी ने ये देखा तो एकदम उनके सामने जमीन पर  बैठ गये और उनके हाथों से कैप पहनी. प्रधानमंत्री मोदी के इस  अंदाज ने सभी खिलाडियों के चेहरे पर खुशी ला दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

छोटी हाइट के कारण अक्सर मजाक का शिकार हुए नवदीप

23 साल के नवदीप सिंह एक खास तरह की बीमारी के कारण  छोटी हाइट के साथ ही पैदा हुए थे. 23 साल की उम्र में भी उनकी उंचाई केवल 4 फीट 4 इंच  हैं.अपनी छोटी हाइट के कारण अक्सर उन्हे लोगों के मजाक का शिकार हना पड़ता था,लेकिन लोगो के मजाक से उनका हौसला नहीं टूटा और उन्होने अपने अपन जीवन में कभ हार नहीं माना. नतीजा सबके सामने है.. नवदीप ने भारत के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. नवनीत हरियाणा के रहने वाले हैं, और फिलहाल इंकम टैक्स इंस्पेक्टर के रुप में बैंगलोर में पोस्टेड हैं.

शूटर अवनि लेखरा ने पीएम को भेट किया जर्सी

एक ही ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अकेली महिला खिलाडी अपनी लेखरा ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. अवनी ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ अपना खिताब बरकरार रखा.  अपनी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी जर्सी भेंट की.

इस जर्सी पर लिखा था- “आपके समर्थन के लिए… धन्यवाद सर”

पीएम मोदी ने कपिल परमार के कांस्य पदक पर अपने हस्ताक्षर किये. कपिल परमार ने पैरा जूडो स्पर्धा में पुरुषों के  61 किग्रा जे1 श्रेणी में कांस्य पदक जीता .

29 मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 18 वें स्थान पर रहा

पैरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने पैरा ओलंपिक के इतिहास  मे सर्वाधिक 29 मेडल जीते. इसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक हैं.इसस पहले भारतीय पैरा ओलंपिक टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 19 मेडल जीता था. प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर देस की खास पहचान बना कर आने वाले खिलाडियों के मुलाकत कर उनके हौसले को बढ़ाया.

पैरा ओलंपकि 2024 में 84 खिलाडियों ने किया देश का प्रतिनिधित्व

आपको बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक हुए पैरा ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व 84 पैरा एथलिट्स ने किया. इस बार भारत ने 12 स्पर्धाओं मे हिस्सा लिया . इनमें तीन केल नये थे- पैरा साइक्लिंग, पैरा रोइंग और ब्लाइंड जूडो .

इस बार भाला फेंक गेम में दिग्गज खिलाडी सुमित अंतिल ने अपना खिताब बचा कर पहले भारतीय पुरुष के रूप में इतिहास रच दिया.सुमित अंतिल ने  पुरुषों की भाला फेंक एफ64 में 70.59 मीटर का शानदार थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता., जो पैरालंपिक में एक नया रिकॉर्ड है. तीरंदाजी में हरविंदर सिंह भारत के पहले पैरालंपिक चैंपियन बने.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news