उत्तराखंड के जोशीमठ की हालत देख देशभर में खौफ का माहौल है. घर की दरारे (Cracks in houses) लोगों को धरती के धंसने का डर दिखा रही हैं. ऐसे ही एक मामला उत्तरप्रदेश के बागपत और अलीगढ़ के कई घरों में भी देखने को मिला. घरों में दरारें आने से यहां के लोग दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें-Joshimath: जोशीमठ पर गृह मंत्री अमित शाह ने की अहम बैठक, प्रभावितों की प्रशासन…
बागपत के ठाकुरद्वारा के घरों में आई दरारे
बागपत के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के करीब 25 घरों में दरारें (Cracks in houses) और रिसाव की सूचना है. यहां के स्थानीय निवासियों इन दरारों के चलते दहशत में हैं. हलांकि यहां का मामला जोशीमठ से एकदम अलग है. स्थानीय निवासी राजीव गुप्ता ने बताया कि, दरारें नज़र आए 3-4 दिन हो गए हैं. हमने विभाग को इसके बारे में सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इन दरारों के पीछे वजह है स्मार्ट सिटी योजना. जिसके तहत सरकार ने इलाके में पाइप लाइन बिछाई. लोगों का कहना हे कि ये ही पाइप लाइन अब कथित तौर पर लीक हो रही है, जिससे दरारें (Cracks in houses) आ रही हैं. वहीं बागपत नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजेश राणा का कहा है कि, ‘हम अपनी टीम भेजेंगे और जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ.’
प्रशासन ज़रुर अभी जांच टीम भेजने की बात कर रहा हो. लेकिन इस इलाके में रहने वाले कई लोग अपना घर छोड़ किराए के मकानों में चले गए है. उनका कहना है कि इस महीने की शुरूआत में 25 घरों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं. जिसके बाद कई परिवारों को निकाला गया है.
अलीगढ़ के घरों में भी नज़र आई दरारे
वहीं दूसरी ओर यूपी के अलीगढ़ के कई घरों में भी दरारें (Cracks in houses) आनी शुरू हो गई हैं. अलीगढ़ के कनवरीगंज क्षेत्र में कुछ मकानों में दरारें और मकानों के फट जाने से लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उनके मकानों में दरारें आई हुई हैं और वह फट रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर जाकर रहना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बाकायदा इस मामले की शिकायत नगर निगम से की गई लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. लोग आकर आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. जिसकी वजह से लगातार लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं मकान गिर ना जाएं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय पहले ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जिसकी वजह से लीकेज हो रहा है और पानी बह रहा है. हो सकता है उसकी वजह से मकानों में दरारें (Cracks in houses)आई हो और वह फट गए हो.
वहीं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव का कहना है कि अभी-अभी सूचना प्राप्त हुई है कि वहां पर कुछ मकानों में दरारें आई हैं. अभी पूरी तरीके से मामला संज्ञान में नहीं आया है. अभी हम अपनी नगर निगम की टीम को भेजेंगे और नगर निगम के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही नगर निगम की होगी वह कार्यवाही की जाएगी.