Sunday, September 8, 2024

Giriraj Singh: कसाई के श्राप देने से गाय की मृत्यु नहीं होती, बीजेपी 400 सीट जीतेगी-राहुल पर बोले केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह Giriraj Singh आजकल बेगूसराय में हैं. वहाँ यहां अपने क्षेत्र की जनता से मिलने और विकास कार्यों का जायजा ले रहे है. इसी बीच मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कर्नाटक की सरकार को आड़े हाथों लिया. गिरिराज सिंह ने कहा पीएम मोदी आज सनातन और विज्ञान दोनों के प्रतिक बन गए हैं.

कसाई के श्राप देने से गाय की मृत्यु नहीं होती-Giriraj Singh

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कसाई के श्राप देने से गाय की मृत्यु नहीं होती. उन्होंने कहा, आज राहुल गांधी खुद मियां मिट्ठू बन रहे हैं लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को 400 पार ले जाएगी.

तेजस्वी की यात्रा जहां जा रही है वहां खौफ का माहौल है

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर भी निशाना साधा- उन्होंने कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता की कितने विधायक हमारे संपर्क में है. असल में आरजेडी के अहंकार से महागठबंधन की नैया डूबने वाली है. लेकिन जहां तक विधायकों के महागठबंधन छोड़ने की बात है तो वह सभी नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं.
उन्होंने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर भी हमला बोला और कहा कि जन विश्वास यात्रा जहां भी जा रही है वहां लोगों में भय का माहौल है. उन्होंने तेजस्वी की यात्रा पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.

बंगाल-कर्नाटक में तुष्टीकरण का मुकाबला चल रहा है-Giriraj Singh

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक की सरकार का बंगाल की सरकार से तुष्टीकरण को लेकर मुकाबला चल रहा है. उन्होंने कहा कर्नाटक कांग्रेस के शासन में आतंक का अड्डा बन गया है. देश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी.

मोदी के सनातन और विज्ञान का प्रतीक बन गए हैं

मोदी के बिहार दौरे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सनातन और विज्ञान दोनों को प्रतीक बन गए हैं. उन्होंने पीएम के बिहार की जनता के लिए किए विकास कार्यों की पूरी लिस्ट गिनवा दी.

मोदी के बिहार दौरे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सनातन और विज्ञान दोनों को प्रतीक बन गए हैं. #Bihar #BiharNews #biharpoltics #Begusarai #girirajsinghbjp #BiharWelcomesModiji pic.twitter.com/NOFiFRLQQY

ये भी पढ़ें-Gyanvapi Case में मुस्लिम पक्ष की याचिका सुनेगा सुप्रीम कोर्ट,अब तक पांच बार हो चुकी है याचिका खारिज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news