बिहार में कोरोना और एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरीज़ों की संख्या डराने लगी है. रविवार को प्रदेश की राजधानी पटना में 60 नए कोरोना केस के साथ ही राज्य में 137 नए संक्रमित मामले पाए गए है. इन नए मामलों को जोड़ ले ते अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 500 तक पहुंच गई है.
इस बार जानलेवा नहीं है करोना-स्वास्थ्य विभाग
हलांकि यहां राहत की बात ये है कि इस बार कोरोना वायरस ज्यादा घातक नहीं लग रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है की, क्योंकि इसबार वायरस जानलेवा नहीं है इसलिए मरीज घर में ही ठीक हो जा रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ रहा है.
गरमी के साथ बढ़े AES के मामले
इधर गर्मी बढ़ने के साथ ही राज्य में एईएस के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इस साल अब तक AES यानी (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) के 11 मरीज सामने आ चुके है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 15 अप्रैल तक 11 मरीज अस्पताल पहुंच चुके हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रविवार को भी एईएस के लक्षण वाला एक मरीज पहुंचा था, हालांकि अभी तक उसमें एईएस की पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan: आज़म खान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती