Thursday, October 10, 2024

Covid-19: यूरोप में कोरोना का कहर, छह हफ्ते में तीन गुना हुए केस

कोरोना एक भयानक बीमारी, इसे कम करके ना आंके-WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ (World Health Organisation) ने 19 जुलाई को कहा कि पिछले छह हफ्तों में पूरे यूरोप (Europe ) में कोरोनो वायरस के मामले बढ़कर तीन गुना हो गए हैं, जो वैश्विक स्तर (Globally) पर सभी संक्रमणों का लगभग आधा है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर भी दोगुनी हो गई है, हालांकि ये राहत की बात है कि यह मरीज इंटेंसिव केयर (Intensive Care ) यूनिट में नहीं है. डब्ल्यूएचओ (WHO) यूरोप के निदेशक डॉ. हंस क्लूज ( Dr. Hans Kluge) ने कोविड-19 (Covid-19) को “एक भयानक और संभावित घातक बीमारी” बताया है. उन्होंने लोगों को इस बीमारी को हल्के में न लेने को कहा है.

यूरोप में बढ़ रहे कोविड के मरीज

डब्ल्यूएचओ (WHO) यूरोप के निदेशक डॉ. हंस क्लूज ( Dr. Hans Kluge) ने यूरोप को लोगों को कोविड बीमारी को लेकर सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बीमारी को गंभीरता से लेना चाहिए. डॉ. क्लूज ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के सुपर-संक्रामक रिश्तेदार पूरे महाद्वीप में बीमारी की नई लहर चला ला रहे हैं. इस तरह से बार-बार संक्रमण संभावित तौर पर से लंबे वक्त तक कोविड की वजह बन सकता है. उन्होंने कहा, “बढ़ते मामलों के साथ हम अस्पताल में लोगों के भर्ती होने की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देख रहे हैं. आशंका है कि इन मामलों में पतझड़ (Autumn) और जाड़ों के मौसम में और बढ़ोतरी होगी. कोविड को लेकर ये पूर्वानुमान देश के हेल्थ वर्कर्स के लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे, जो पहले से ही 2020 के कोविड महामारी से निपटने की वजह से पहले ही दबाव में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news