दिल्ली : उत्तर प्रदेश में (UP NIKAY CHUNAV 2023) 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंययत की सीटों के लिए मतगणना जारी है.इसके लिए वोटों की गिनती का सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. दोपहर 3 बजे तक गिनती पूरी हो जाने की संभावना है. 3 बजे तक साफ हो जायेगा कि जनता का मन क्या है.
कहां क्या है स्थिति
UP NIKAY CHUNAV 2023: नगर पालिका के 199 सीट और नगर पंचायत के 544 सीटों के लिए मगणन चल रही है. नगर पालिका का 199 सीटों में से वर्तमान में 66 पर बीजेपी 30फर समाजवादी पार्टी , 29 पर बहुजन समाजपार्टी , 2 पर कांग्रेस और 34 सीटों पर अन्य पार्टियों ने बढ़त बन कर रखी है.
दो चरणो में हुए हैं मतदान
आपको बता दें कि (UP NIKAY CHUNAV 2023) उत्तर प्रदेश के 760 नगर निकायों में 4 और 11 मई को 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. जिसमें पहले चरण में 52 प्रतिशत तो दूसरे चरण में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यूपी का ये निकाय चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. इसे मौजूदा डबल इंजन सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है . इस चुनाव में हर दल ने अपने उम्मीदवार उतारे है ऐसे में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है. हलांकि ज्यादातर जगहों पर बीजेपी मजबूत स्थिति में है .
मेरठ में AIMIM आगे
कई जगहों से उलटफेर की खबर भी रही है. मेरठ में नगर निगम में इस बार AIMIM का उम्मीदवार बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं. 1995 से 2017 तक मेरठ नगर निगम में दो बार बीजेपी, तीन बार बहुजन समाजपार्टी यहां से सेजीत दर्ज की है लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग नजर आ रही है . बीजेपी के महापौर और इस बार के भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया AIMIM के अनश से पीछे हैं.
वहीं आजम खान के गढ़ रामपुर में के नगर पालिका परिषद में अपना दल के उम्मीदवार सपा के उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.
रामपुर स्वार विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट
रामपुर के स्वार में विधानसभा उपचुनाव क लिए भी आज मतगणना चल रही है. यहां सपा और अपना दल के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में अपना दल प्रत्याशी शऱीप अहमद से हजार से ज्यादा वोट से आगे च रहे हैं.