दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1918 टेस्ट किये गये जिसमें 509 लोगों में कोरोना पॉजेटिव मिला. दिल्ली में संक्रमण दर 26.5 फीसदी पर पहुंच गया है. केवल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बुधवार को 1795 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि अब तक किसी मरीज के मौत की खबर नहीं है.
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. दिल्ली से सटे नोयडा में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. उत्तर प्रदेश स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 557 लोगो के सेंपल्स की जांच हुई जिसमें 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव पाई गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 8.43 है. स्कूलों के खुल जाने के बाद लोगों की चिंता और बढ गई है. स्व्स्थ विभाग ने सभी स्कूल और संस्थानों से कोविड प्रोटकॉल पालन करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश में पिछले चाल दिन में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ साथ पॉजिटीविटी रेट भी बढ़ा है. शनिवार को यूपी में 1148 सेंपल्स की जांच हुई थी जिसमें 28 की रिपोर्ट पॉजेटिव थी, यानी पाजिटिविटी रेट 2.43 पर ती वहीं चार दिन बाद बुधवार (5 अप्रैल) को ये पॉजिटीविटी रेट बढ़कर 8.43 पर पहुंच गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 6 दिनों में कोरोना के 230 मामले सामने आये हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ विबाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 206 है जिसमे से 8 लोग अस्पताल में भर्ती है . सभी की हालत सामान्य है.
जानकारों के मुताबिक कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है वो जल्द ही बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. इस लिए जरुरी है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. मास्क लगाये,भीड़ भाड़ से बचें, सोशल डिस्टेंसिं का पालन करें और बिना वजह धूमने फिरने से बचें.