Thursday, December 12, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  पर सांसद Pragya Singh Thakur का विवादित बयान, “विधर्मी लोग उत्पात मचा रहे हैं, उनके मंसूबे देश विरोधी हैं”

भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अटल पथ पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर Pragya Singh Thakur ने योग किया. सबको अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देने के बाद उन्होंने कहा कि योग दिवस भारत की विश्व को देन है और इसके लिए हम सब गौरवान्वित हैं.

गीता प्रेस की राजनीति पर बोली Pragya Singh Thakur

गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार पर हो रहे विवाद पर सांसद Pragya Singh Thakur ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि  जहां से भी हिंदुस्तान को चेतना मिलती है, ज्ञान मिलता है. जहां से सरल अध्ययन मिलता है उन सब चीजों का कांग्रेस विरोध करती है. चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री या कोई भी कांग्रेस के नेता हों. कांग्रेस का प्रयास होता है कि राष्ट्र को चेतना ना मिले. जबकि इस दिशा में गीता प्रेस गोरखपुर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है.

भोपाल में युवक के गले में पट्टा बांधकर मारने का किया विरोध

युवक की पिटाई के मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर Pragya Singh Thakur ने कहा कि भोपाल ही नहीं पूरे देश में इस तरीके के काम शुरू हो गए हैं. यह विधर्मी लोग जो हैं बहुत ज्यादा उत्पात मचा रहे हैं. मानवीयता खो दी है. उनके जो मंसूबे हैं देश विरोधी और धर्म विरुद्ध हैं जो स्पष्ट होने लगे हैं. कुत्ता बना करके जो उस युवक को घुमाया है उस बालक का बहुत ज्यादा अपमान है. इसके बदले में जो सजा हमारे प्रशासन में सरकार ने दिया उसके लिए मुख्यमंत्री जी की तारीफ करती हूं.

फिल्म आदि पुरुष पर दिया बयान

आदिपुरुष विवाद पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मैंने फिल्म देखी नहीं है लेकिन सुना है कि उसमें राम जी सीता जी नहीं हैं लेकिन फिर भी मनोज मुंतशिर जी ने बैक फुट पर आकर कहा कि ये सब हटाऊंगा. फिल्म बैन करने की बात पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सेंसर बोर्ड और अन्य चीजों की प्रक्रिया है. तो क्या है कैसा है मैं नहीं कह सकती क्योंकि मैंने पिक्चर देखी नहीं है.

कांग्रेस आतंकवाद के साथ खड़ी है

देश में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी खड़ी होती है अनाचार अत्याचार के खिलाफ खड़ी होती है. ऐसे लोग हमेशा से ही आतंकवाद को प्रश्रय देते रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का तो इतिहास रहा है.  बाटला हाउस में भी आतंकियों का साथ दिया. सोनिया गांधी जी रोई थी एनकाउंटर पर. यह कहीं छुपा नहीं है. जब भी होता है धर्म के विरुद्ध काम करते हैं, धर्म को बदनाम करते हैं , धर्म को आतंकवाद कहते हैं. भगवा को आतंकवाद कहते हैं. कांग्रेस यह सब करती रहती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news