पटना : जातीय जनगणना के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले आज सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट Bihar Cabinet Meeting की अहम बैठक बुलाई. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में कैबिनेट Bihar Cabinet Meeting की बैठक हुई. आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.आज की बैठक में कुल 14 प्रस्ताव पर सहमति बनी है.इनमें नये पदों पदों के लिए स्वीकृति समेत कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी.
Bihar Cabinet Meeting में नौकरियों पर फैसला
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जणगणना रिपोर्ट जारी करके मास्टर स्ट्रोक खेला है. इस मास्टर स्ट्रोक का अंदाजा सीएम ने कल ही दे दिया था जब कहा था कि आगे आगे देखियेगा कि क्या क्या होता है.
जनगणना रिपोर्ट जारी होने की अगली सुबह ही सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय में अपने कैबिनेट के मंत्रियो के साथ बैठक की और नौकरियों के लिए बंपर ऑफर खोलने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगाई .
सबसे पहले सरकार ने उपभोक्ता फोरमों और परिवहन संबंधी न्याधिकरणों के लिए नए पदों को स्वीकृति दी.
बिहार सरकार ने प्रावैधिक एवं तकनीकि शिक्षा विभाग के अंतर्गत पहले से स्वीकृत 3 पदों के अतिरिक्त पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए 16 नये पदों के सृजन को मंजूरी दी.
जिले के तमाम उपभेक्ता फोरम के लिए कांट्रेक्ट बेसिस पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 30 पदों को स्वीकृत किया. आपको बता दें कि इस संबंध मे सुप्रीम कोर्ट ने स्वतह संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार को पदों के सृजन का आदेश दिया था. उसी आदेश का पालन करते हुए बिहार सरकार ने 30 पदों के सृजन को मंजूरी दी.
इसके अलावा परिवहन विभाग के अंतर्ग मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायधिकारण (motor vehicle claims tribunal) 2023 के अंतर्गत प्रमंडल स्तर पर अध्यक्ष से लेकर लिपिक तक के 7-7- पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई.
कई विभागों को मिली वित्तीय शक्तियां
केबिनेट ने नये पदो के सृजन के अलावा कुछ विभागों को वित्तीय शक्तियां भी प्रदान की है. इनमें विज्ञान प्रावैधिक एवं राजकीय पॉलिटेकनिक इंस्टीट्यूट्स के प्रचार्यों को भवनव की मरम्मत और मेंटिनेंस के लिए 10 लाख रुपये तक खर्च करने की शक्तियां प्रदान की है.
किस किस नियामावली पर लगी कैबिनेट की मुहर
बिहार सरकार के कैबीनेट ने राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्य़ालय औऱ राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थान,लेबोरेट्री एसिस्टेंट (टेक्निकल) 2023 को स्वीकृति मिली.