Monday, February 24, 2025

Congress Viral video: अडानी के खिलाफ विपक्ष ने बदला विरोध-प्रदर्शन का स्वरूप, हाथ में माइक लिए नज़र आए नेता विपक्ष

Congress Viral video: संसद में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप को जारी रखते है. कांग्रेस जहां एक है सेफ है नारे के साथ पीएम और गौतम अडानी पर निशाना साध रही है वहीं, बीजेपी ने अरबपति जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के रिश्ता होने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को एक छोटा वीडियो क्लिप जारी कर केंद्र सरकार तथा अडानी समूह के बीच सांठगांठ के अपने आरोप को दोहराया .कांग्रेस का ये क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्या है कांग्रेस के Congress Viral video में

संसद परिसर में शूट कांग्रेस का जो एक वीडियो वायरल हुआ है, उसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी माइक्रोफोन थामे हुए नज़र आ रहे हैं. वह दो सांसदों से सवाल कर रहे है, जो पीएम मोदी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी का मुखौटा लगा उनकी भूमिका निभा रहे है.
गांधी ने उनसे पूछा, “आजकल क्या हो रहा है?” कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, जो अडानी का मुखौटा पहने हुए थे, ने जवाब दिया, “वह वही करते हैं जो मैं उन्हें करने के लिए कहता हूं. मैं जो चाहता हूं, चाहे वह बंदरगाह हो या हवाई अड्डा वो मुझे दे देते है…” इसी तरह राहुल दोनों नेताओं से कई सवाल पूछते हैं.

बीजेपी ने लगाया सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस से रिश्ता होने का आरोप

कांग्रेस का एक मिनट 9 सेकंड का यह वीडियो बीजेपी के कांग्रेस के खिलाफ जवाबी हमले को तेज करने के एक दिन बाद आया है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को अमेरिका स्थित अरबपति जॉर्ज सोरोस से जोड़ा था. रविवार को, भाजपा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से संबंध रखने का आरोप लगाया, जिसने कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विचार का समर्थन किया था.

संसद परिसर में वीडियो शूट करने को लेकर उठे सवाल

लोकसभा अधिकारियों ने कहा कि परिसर में किसी भी अनधिकृत वीडियो को रिकॉर्ड करना और प्रसारित करना संसद के नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष ने आधिकारिक मीडिया को सदन की प्रेस गैलरी और मीडिया स्टैंड से रिपोर्टिंग करने की अनुमति दी है, जहाँ सांसद आकर अपनी बाइट दे सकते हैं. लेकिन सांसदों द्वारा मॉक सेशन की रिकॉर्डिंग करना एक अवैध कार्य है.”

कांग्रेस विरोध प्रदर्शन के अलग-अलग तरीके अपनाती रही है

पिछले हफ़्ते, गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं ने अडानी और सत्तारूढ़ दल के बीच कथित संबंधों को उजागर करने के लिए अपनी शर्ट पर स्टिकर लगाए थे। स्पीकर ओम बिरला ने विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सांसदों को याद दिलाया कि सदन के नियमों के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई भी स्टिकर या प्रतीक पहनना प्रतिबंधित है. स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों को मकर द्वार की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा होने से भी आगाह किया है.

ये भी पढ़ें-जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई पहले विमान की लैंडिग, एयरपोर्ट कमर्शियल उड़ानों के लिए तैयार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news