Friday, December 13, 2024

PayCM: फोन पे के QR कोर्ड पर लगी शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर, जनिए PayCM पोस्टर का मतलब

रतलाम में सीएम शिवराज सिंह चौहान की QR कोर्ड में लगी तस्वीर वाले पोस्टर सबका ध्यान आकर्षित कर रहे है. इन पोस्टर पर लिखा है “50% लाओ PhonePe काम कराओ, एक्सेप्ट मामा“. वैसे तो ये पोस्टर किसने लगाए इनपर उसका नाम नहीं है. इससे पहले भोपाल, ग्वालियर और छिड़वाड़ा में भी
50% वाले ये पोस्टर लगाए गए थे.

पोस्टर लगाने वालों को तलाश रही है पुलिस

रतलाम में सीएम के चेहरे के साथ 50 प्रतिशत लाओ, फोनपे , काम कराओ लिखा पोस्टर किसने लगाए पुलिस इसकी जांच कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्र वाले पोस्टर शहर के तीन थाना क्षेत्रों में लगाए गए है. स्टेशन रोड, मानक चौक ओर दीनदयाल नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ये पोस्टर लगाए गए है. पुलिस अब इन पोस्टरों को हटा भी रही है. मानक चौक थाना क्षेत्र में तो स्वयं मानक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने ये पोस्टर हटाए. पुलिस पोस्टर जिन क्षेत्रो में लगे है उन क्षेत्रों के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है.

कर्नाटक की तर्ज पर लगाए गए पोस्टर

कर्नाटक में बोम्मई सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए कांग्रेस ने क्यूआर कोड पर सीएम का चेहरा लगा पोस्टर लगाए थे. पेसीएम लिखे इन पोस्टरों ने चुनाव के दौरान खूब सुर्खियां बटौरी थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस से पहले बीजेपी इन पोस्टरों का इस्तेमाल किया. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के क्यूआर कोड वाले पोस्टर भोपाल भर में लगाए जिसके बाद कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर भोपाल भर में लगा दिए थे.

फोनपे ने पोस्टर पर जताई आपत्ति

उधर डिजिटल लेनदेन करने वाली कंपनी फोनपे ने भोपाल और दूसरे शहरों में लगे अपने QR कोर्ड और लोगो वाले पोस्टरों पर आपत्ति दर्ज कराई है. कंपनी ने कहा वो अपने लोगो के किसी भी सियासी और गैर-सियासी तीसरे पक्ष की ओर से अवैध इस्तेमाल पर आपत्ति जताती है. कंपनी की ओर कह गया कि लोगो का किसी भी तरह से अवैध इस्तेमाल कानूनी प्रक्रिया को न्योता देगा. इसके साथ ही फोनपे ने कांग्रेस से फोनपे के लोगो और ब्रांड वाले पोस्टर हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Maha Politics : उल्टा पड़ा अजीत पवार का दांव,NCP से निकाले गये प्रफुल्ल पटेल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news