Friday, November 22, 2024

#FakePromisesOfCongress: जो पिछले 10 सालों से जुमलेबाजी में लगे हैं…वो आज कांग्रेस को प्रवचन दे रहे हैं-जयराम रमेश

पीएम मोदी के #FakePromisesOfCongress वाले पोस्ट के जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करत हुए कहा है कि जिनकी कथनी-करनी में अंतर है वो कांग्रेस को प्रवचन देते है तो हंसी आती है.

नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का क्या कहना-जयराम रमेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट कांग्रेस पार्टी के महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा, “नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का क्या कहना. उनका सही जवाब कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे मुख्यमंत्रियों ने दिया है. जिस व्यक्ति ने कभी गलती से भी सच नहीं बोला, वह कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं. आश्चर्य की बात है, जो व्यक्ति पिछले 10 सालों से जुमलेबाजी में लगे हुए हैं. उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है, वो आज कांग्रेस पार्टी को प्रवचन दे रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की आलोचना कर रहे हैं, यह देखकर हंसी आती है.”
जिन राज्यों का पीएम ने नाम लिया उनकी ओर से तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार , हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजस्थान के पूर्व मंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट कर उनके बयान को गलत और झूठा बताया है. इन पोस्ट को कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर भी किया है.

इंडिया के सहयोगियों ने दिया कांग्रेस का साथ

कांग्रेस पार्टी पर PM नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “जब प्रधानमंत्री हमला करते हैं तो दुख होता है. सभी राज्य इस केंद्र का हिस्सा हैं. आप देश के प्रधानमंत्री हैं. आपको सबको साथ लेकर चलना है. गारंटी में क्या दिक्कत है…आपको उन्हें पूरा करने में भी मदद करनी चाहिए. हमने यह भी देखा है कि कैसे प्रभावशाली लोगों के लाखों करोड़ रुपये राइट-ऑफ़ कर दिए जाते हैं…”

प्रधानमंत्री ने अपने #FakePromisesOfCongress पोस्ट में क्या लिखा था

तो आपको बता दें, एक नवंबर को पीएम ने एक के बाद एक किए कई पोस्ट में कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला था पीएम ने कहा था कि, “कांग्रेस पार्टी को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है. वे लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से ऐसे वादे करते रहते हैं, जिन्हें वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब, वे लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं! “
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “आज कांग्रेस की सरकार वाले किसी भी राज्य को देख लीजिए – हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना – विकास की गति और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है. ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभों से वंचित किया जाता है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर किया जाता है.”
पीएम ने कांग्रेस पर प्रायोजित झूठे वादों करने का आरोप लगाते हुए लिखा, “देश की जनता को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सावधान रहना होगा! हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकार दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगतिोन्मुख और कार्योन्मुख है.
पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना अशासन, खराब अर्थव्यवस्था और बेशुमार लूट के लिए वोट देना है.
भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, न कि वही पुराने #FakePromisesOfCongress!”
कर्नाटक कर विशेष कर पीएम ने हमला का था, “कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी विकास के काम करने की बजाय पार्टी की अंदरूनी राजनीति और लूट में व्यस्त है. इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता. तेलंगाना में किसान अपने वादे के मुताबिक कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने कुछ भत्ते देने का वादा किया था, जो पांच साल तक लागू नहीं हुए. कांग्रेस किस तरह काम करती है, इसके कई उदाहरण हैं.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news