छत्तीसगढ़, रायपुर: इन दिनों राजनीति में सियासत का मैदान गर्म है. एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं. एक तरफ लगातार पड़ रहे छापे तो दूसरी तरफ राजनेताओं के विवादस्पद बयान . इसी कड़ी में एक नया विवाद शुरू हुआ है. छत्तीसगढ़ में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रभर से आए पार्टी के नेताओं का स्वागत फूल मालाओं से किया गया. लेकिन अब इस पर भी छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है.
क्या है मामला
दरअसल, कांग्रेस अधिवेशन का एक वीडियो इंटरनेट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल अधिवेशन में शामिल होने आए. इसी बीच कांग्रेसी नेताओं का ने उनका स्वागत भी एक माला पहनाकर किया. यह माला दिखने में सोने की तरह लग रहा है. इसपर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई. विवाद को हवा देते हुए BJP की तरफ से कहा गया कि, प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेताओं को सोने की माला पहनाकर स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ की धरा में आप सभी का स्वागत है#chhattisgarhimati #Navachhattisgarh #bhupeshbhagel #BhupeshTuharDuwar #hamar36garh #BhupeshKanNyayJaariHai pic.twitter.com/GBIeZWjfK1
— Bhupesh Kakaa (@BhupeshKakaa) February 24, 2023
भूपेश बघेल ने किया बीजेपी पर वार
लेकिन यहाँ आरोपों का तुरंत जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने दिखा दिया कि वो भी किसी से कम नहीं है. बीजेपी के आरोपों का मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर जवाब दिया है. सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा, बीजेपी की दिक्कत ही यही है कि वह न छत्तीसगढ़ को समझती है और न उसकी परंपराओं को. और मुहावरा है कि ‘सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है’ ठीक वैसे ही ‘अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है’
भाजपा की दिक्कत ही यही है कि वह न छत्तीसगढ़ को समझती है और न उसकी परंपराओं को।
और मुहावरा है कि 'सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है' ठीक वैसे ही 'अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है' https://t.co/jZ3DvbWPSD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 26, 2023
कांग्रेस ने कहा, यह छत्तीसगढ़ के स्वर्णभूमि घास से बनी एक ख़ास माला है. बीजेपी इसे लेकर अफवाह फैला रही है. यह प्रदेश के माटीपुत्रों द्वारा बनाई गई माला है. जिसे दुर्लभ पेड़ खीरसाली के रेशे से बनाई गई है.
BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार
अब भूपेश बघेल के वार के बाद BJP का पलटवार भी बनता है . तो कांग्रेस के दिए जवाब पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, माला तो दिखाई नहीं दिया, लेकिन गुलाब की पंखुडि़यां जरूर दिखाई दी. बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.