Friday, February 7, 2025

Congress: अडानी मामले पर संसद से सड़क तक एक्शन में दिखी कांग्रेस, राज्यसभा-लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को लेकर मचा बवाल

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार यानी 13 मार्च से शुरु हो गया. संसद के शुरु होते ही दोनों सदनों में बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राज्यसभा में पीयुष गोयल और लोकसभा में राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषणों पर माफी मांगी. बीजेपी का कहना था कि राहुल में संसद में माइक बंद करने वाली बात बोल विदेश में देश का नाम खराब किया है.

विपक्ष ने किया राहुल का बचाव, आप भी दिखी कांग्रेस के साथ

वहीं राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के लिए मोर्चा संभाला और कहा कि राहुल गांधी राज्यसभा के सांसद नहीं है तो उनपर यहां चर्चा नहीं हो सकती. वही सदन के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के चीन और दक्षिण कोरिया के भाषणों का हवाला देकर कहा कि मोदी तो विदेशों में खुद बहुत कुछ कह चुकें है. जब खड़गे मीडिया में ये बयान दे रहे थे तब उनके साथ कई पार्टी के नेता मौजूद थे. दिलचस्प ये था कि आम आदमी पार्टी जो हर हाल में कांग्रेस से दूरी बना कर रखना चाहती है उसके दो सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी साथ में खड़े नज़र आ रहे थे.

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में दिया राजनाथ सिंह का बयान हटाने की मांग की

कांग्रेस (Congress) के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने “राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां” की थीं.

अडानी और मंहगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस

वहीं कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को अलग-अलग राज्यों में अडानी मामले और महंगाई को लेकर प्रदर्शन भी किया.

माहराष्ट्र
मुंबई में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष नाना पटोले ने मोर्चा संभाला. कांग्रेस ने यहां राजभवन तक विरोध मार्च निकाला. इस मौके पर नाना पटोले ने कहा, “नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद संवैधानिक व्यवस्था खत्म करने का काम हुआ है. यह बात राज्यपाल को बताने जा रहे हैं. अधिक दिन नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में रही तो देश बर्बाद होगा. हम राष्ट्रपति को केंद्र की सरकार बर्खास्त करने की मांग करेंगे.”


गुजरात
गुजरात में भी कांग्रेस ने सड़क पर उतर प्रदेर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और अडानी मामले पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.

मध्य प्रदेश
वहीं भोपाल में भी कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता का प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस ने अडानी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी थी कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.


उत्तराखंड
उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में भी कांग्रेसियों का प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शन में हरीश रावत समेत कई नेता मौजूद रहे. हरीश रावत ने कहा कि, “जो बच्चे साफ सुथरी व्यवस्था चाहते हैं उन पर डंडे चलाए जा रहे और जेल का डर दिखाया जा रहा है. महंगाई, बेरोज़गारी चरम पर है. यह उत्तराखंड के लोगों का आक्रोश है.”


चंडीगढ़
हरियाणा और पंजाब कांग्रेस (Congress) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में मिलकर विरोध किया. कांग्रेस यहां अडानी मामले में कार्रवाई को लेकर मांग कर रही थी. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हु्ड्डा ने कहा कि,”हम अडानी मामले में JPC द्वारा जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलकर उनको ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन हमें आगे जाने की अनुमति नहीं दी.”

उत्तर प्रदेश
वहीं उत्तर प्रदेश में भी बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने बताया, “अगर अडानी को नुकसान हो रहा है तो उसकी भरपाई आम जनता से सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाकर नहीं होनी चाहिए.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news