दिल्ली, 2 दिसंबर : कांग्रेस पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जोश बरकरार है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव Devendra Yadav की अगुवाई में दिल्ली न्याय यात्रा Delhi Nyay Yatra का आज 24वां दिन है इस यात्रा से कांग्रेस का मकसद है हर विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति से मिलना और लोगों तक अपनी बात पहुंचाना. न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है.
Devendra Yadav ने कहा सरकार को देना होगा जवाब
दिल्ली न्याय यात्रा के 24 वें दिन कांग्रेस की यात्रा पहले उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची. हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्म जोशी से स्वागत हुआ. देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा. द भारत नाउ से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में गड्ढे वाली सड़कें हों या गंदे पानी की सप्लाई या फिर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार हर मुद्दे को जनता की अदालत में उठाया है. आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता की अदालत में जवाब देना पड़ेगा.
रागिनी नायक ने कहा सीएम केजरीवाल के हर वादे झूठे
दिल्ली न्याय यात्रा में देवेंद्र यादव को पार्टी के अन्य कद्दावर नेताओं का भी साथ मिल रहा है. आज इस यात्रा में रागिनी नायक भी शामिल हुई. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है. चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या फिर महिला सुरक्षा. केजरीवाल के हर दावे झूठे साबित हुए.
Devendra Yadav ने सुनी लोगों की समस्या
इस यात्रा के दौरान पूरे रास्ते देवेंद्र यादव लोगों से मिलते रहे. स्थानीय लोगों ने भी देवेंद्र यादव से अपनी परेशानियों को साझा किया. कुछ लोगों ने सड़कों की खराब हालत और पीने के पानी की समस्या को उठाया. अगर जनता आम आदमी पार्टी की शिकायत कर रही है जो ये कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है.