भोपाल: भाजपा के “अबकी बार 200 पार’ के नारे के जवाब में कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर और होर्डिंग भोपाल में चिपकाये हैं. 2023 में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में पोस्टर होर्डिंग वॉर शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के दफ्तर और राजधानी भोपाल में कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर लगाए गए है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने “नया साल नई सरकार” “कल को देने सुनहरा आकार आ रही कमलनाथ सरकार” के नारे के साथ बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर पीसीसी दफ्तर और कई जगहों पर लगाए हैं.
कमलनाथ के पक्ष मे हवा बनाने में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता
इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बचाते हुए अखबारों में विज्ञापन तक जारी कर दिये हैं. 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, कमलनाथ समर्थक कार्यकर्ता अभी से कमलनाथ के पक्ष में हवा बनाने में जुट गये है…
दिन में सपने देख रहे हैं कांग्रेसी- बीजेपी
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि जो स्लोगन लगाये गये हैं वो केवल नारा नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश की सच्चाई है. कमलनाथ के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक लोगों में जबरदस्त उत्साह है. यह चुनावी वर्ष है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने जिस तरह से विजन वाले मुख्यमंत्री को पदस्थ किया था उसी का जवाब देने के लिए अभी से कमलनाथ जी के पक्ष में तैयारी की जी रही है. कांग्रेस के इस कदम से हड़बड़ाये भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के पास कोई काम नहीं है, 24 घंटे सर्दी के मौसम में रजाई ओढ़ कर मीठे मीठे सपने देखते रहते हैं और जो वह सपने देखते हैं उसका पोस्टर में लाने का प्रयास करते हैं मध्य प्रदेश की जनता 2023 में यह सिद्ध कर देगी कि वह किसके साथ है।