लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन औऱ एनडीए गठबंधन की कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस Congress AICC मुख्यालय में प्रेस कर रही है.
LIVE: Special press briefing by Congress President Shri @kharge and Shri @RahulGandhi at AICC HQ | Lok Sabha Election Results 2024 https://t.co/LdXvZERpJW
— Congress (@INCIndia) June 4, 2024
ये मोदी की नैतिक हार है-खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह चुनाव परिणाम ‘जनता का परिणाम’ है… यह स्पष्ट है कि यह जनादेश मोदी जी के खिलाफ है. यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा इसलिए ये हार नरेंद्र मोदी की नैतिक हार है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आज जो नतीजे आए वह जनता और लोकतंत्र की जीत है. हम पहले से कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी बनाम जनता है… इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, सत्ताधारी दल भाजपा ने एक व्यक्ति के चेहरे पर वोट मांगा. आज यह स्पष्ट हो गया है कि यह जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ है, यह उनकी नैतिक हार है.”
#WATCH | “This election results are ‘janta ka result’…It is clear this mandate is against Modi ji. This is his moral and political defeat,” says Congress President Mallikarjun Kharge. pic.twitter.com/zzwf1ZGpsl
— ANI (@ANI) June 4, 2024
यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया… लड़ाई संविधान को बचाने की थी…”
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया… लड़ाई… pic.twitter.com/P6ehbw34fB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
यूपी को राहुल गांधी ने कहा धन्यवाद
वहीं उत्तर प्रदेश में आए बेहतरीन नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यूपी ने इंडिया का साथ दिया उसके लिए धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी की भी तारीफ की और कहा कि यूपी की जीत में उनका बड़ा रोल है.
गठबंधन से बात कर तय करेंगे की विपक्ष में बैठे या सरकार बनाए
राहुल गांधी से जब सरकार बनाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी उसके बाद ये तय होगा की सरकार बनाने जाए या विपक्ष में बैठें.
अभी सारी रणनीति बता दी तो मौदी जी चौकन्ने हो जाएंगे-खड़गे
वहीं सरकार बनाने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वो पूराने और नए जुड़ने वाले गठबंधन सहयोगियों से बात कर तय करेंगे की क्या कहना है. खड़गे ने हंसते हुए कहा कि अगर वो अभी पूरी रणनीति बता देंगे तो मोदीजी चौकन्ने हो जाएंगे.