Dibrugarh Express Accident: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी को भारतीय रेलवे में हुई ” भारी चूक ” की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
इस दुर्घटना में कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर आत्म-प्रचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया.
मोदी ले भारतीय रेलवे में हुई ” भारी चूक ” की जिम्मेदारी-खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना के बाद एक्स पर एक पोस्ट लिखा. खड़गे ने लिखा,” उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं, तथा हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं.
एक महीने पहले, सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई थी. रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कहा है कि दुर्घटना “होने का इंतजार कर रही थी”.
स्वचालित सिग्नल की विफलता, संचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर चूक, तथा लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पास वॉकी-टॉकी जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता, जांच रिपोर्ट में टक्कर के लिए बताए गए कुछ कारण हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके रेल मंत्री, जो आत्म-प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ते, उन्हें भारतीय रेलवे में हुई भारी चूक की सीधे जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ”
कवच टक्कर रोधी प्रणाली शीघ्रता से स्थापित की जानी चाहिए-खड़गे
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “हमारी एकमात्र मांग है – पूरे भारत में सभी मार्गों पर कवच टक्कर रोधी प्रणाली शीघ्रता से स्थापित की जानी चाहिए, ताकि सुरक्षा उपायों में वृद्धि हो और दुर्घटनाओं को रोका जा सके. ”
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना में 4 लोगों की जान गई
यूपी के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बचाव और राहत अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी हैं. रेलवे और यूपी सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
रेलवे बोर्ड ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फुरकाटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960.