Friday, November 22, 2024

Congress Patna Sahib : पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को मिली टिकट, कांग्रेस नेताओं ने पुतला दहन कर जताया विरोध

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पटना साहिब Congress Patna Sahib सीट अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने पटना साहिब सीट पर मीरा कुमार के बेटे अंशुल को टिकट देने के ऐलान किया है. बता दें कि पटना साहिब लोकसभा सीट पर अंशुल का सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से होगा. रविशंकर प्रसाद 2019 में पटना साहिब से सांसद चुने गए थे, वहीं पार्टी ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है.

Congress Patna Sahib :अंशुल अभिजीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

कांग्रेस पार्टी का आंतरिक कलह पटना साहिब में देखने के लिए मिला है. जहां पटना साहिब में अनुभवी और स्थानीय कैंडिडेट को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध किया है और पटना सिटी के मालसलामी बस स्टैंड के पास पटना साहिब के कांग्रेसी उम्मीदवार अंशुल अभिजीत का पुतला दहन कर विरोध जताया है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं  का कहना है कि पुराने कट्टर और अनुभवी कांग्रेसी नेताओ को छोड़ कर बाहर के कैंडिडेट को पटना साहिब से टिकट दिया गया है, जिसका पटना साहिब की जनता और काग्रेस कार्यकर्ता विरोध किया है. वही कार्यकर्ताओं ने काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से इस बात पर ध्यान देने की अपील किया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Chhatishgarh : तुष्टिकरण की राजनीति इनके डीएनए में, खुद को श्रीराम से भी बड़ा मानती है कांग्रेस

आपको बता दें कि अंशुल अभिजीत पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे हैं. इन्होने ने अपनी डाक्टरेट की डिग्री कैंब्रिज से ली है . पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार अब अपनी उम्र और स्वास्थ्य कारणों से सक्रिय राजनीति में एक्टिव नहीं हैं.

मीरा कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबू जगजीवनराम की बेटी हैं। फिलहाल मीरा कुमार उम्र और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के कारण सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुकी हैं. मीरा कुनार कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबू जगजीवन रान ही बेटी हैं और बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतती रही है. अब कांग्रेस पार्टी ने उनके बेटे अंशुल अभिजीत पर भरोसा जताया  है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news