गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बिहार सहित उत्तर भारतीयों को अपराधी बताना और यहां के मजदूरों के लिए अमर्यादित बयान देने का मामला जल्द शांत होता नज़र नहीं आ रहा है. मंगलवार को जेडीयू ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी शासित राज्यों में उत्तर भारतीय मज़दूरों पर जुल्म होते है. और अब बुधवार को कांग्रेस ने ये मोर्चा संभाल लिया है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत माफी मांगें-कांग्रेस
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान को बीजेपी दोहरा चाल-चरित्र बताते हुए कहा है कि, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अविलम्ब बिहार और उत्तर भारतीयों के लोगों से माफी मांगें.
राजेश राठौड़ ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता प्रमोद सावंत से अपने राज्य में कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है और न ही वहां स्थानीय निवासियों के लिए लिए रोजगार सृजन कर पा रहे हैं. इसलिए मेहनतकश बिहारियों और यूपी सहित उत्तर भारतीयों पर अपनी नाकामयाबी का ठीकरा फोड़ कर दोषमुक्त होने की कवायद कर रहे हैं. बिहारियों ने अपनी मेहनत के बदौलत कई राज्यों को विकसित बनाया है, उनका नाम अपराध से जोड़कर उन्हें बदनाम करने की जो साजिश बीजेपी और उसके सहयोगी रच रहे हैं, वो कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं है. इस दुस्साहस के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व, बिहार बीजेपी के नेता सहित गोवा के मुख्यमंत्री अविलंब सार्वजनिक माफी मांगे.
क्या है पूरा मामला
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पंजी में 1 मई को एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि गोवा में जितने भी अपराध होते हैं,उनमें 90 प्रतिशत अपराध के लिए बिहार यूपी के प्रवासी मजदूर जिम्मेदार है. ये लोग अपराध करके अपने प्रदेश भाग जाते हैं.
प्रमोद सावंत ने प्रवासी मजदूरो को काम देने वाले ठेकेदारों से कहा कि उन्हे काम देने से पहले उनका लेबर कार्ड बनायें और उनके काम पर नजर रखें,ताकि उनका रिकार्ड रखा जा सके. सीएम सावंत ने कहा कि बिहार यूपी के प्रवासी अपराध को अंजाम देकर अपने राज्यों में भाग जाते हैं और फिर उन्हे पकड़ना मुश्किल हो जाता है.