Monday, February 24, 2025

Congress meet on Chhattisgarh: दिल्ली में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं ने तैयार की रणनीति

बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी के दफ्तर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनाव तैयारियों पर चर्चा की गई. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य की पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा और महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल शामिल थे.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खड़गे ने कहा कि पार्टी के सदस्य छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे. बैठक के दौरान कांग्रेस की चुनावों के लिए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा-‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’

बैठक के बाद पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट कर कहा, ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है. छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा. हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे. ”

बैठक में मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव भी मौजूद थे

दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव सहित मंत्री भी उपस्थित थे. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है और बैठक में राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘नवा छत्तीसगढ़’ मॉडल के बाद लोगों के जीवन में बदलाव पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, “हम साथ मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे.”

सब म‍िलकर चुनाव लड़ेंगे- छत्‍तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा

बैठक के बाद छत्‍तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, छत्‍तीसगढ़ के चुनाव को लेकर आज व‍िस्‍तार से चर्चा हुई. इस चर्चा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी. सरकार और संगठन की बात रखी गई. सबने यही बात कही क‍ि हम म‍िलकर काम करेंगे. सब म‍िलकर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- FIR on Amit Malviya: बेंगलुरु में BJP IT Cell प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर झूठ फैलाने का आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news