Thursday, February 6, 2025

Rahul Gandhi: तेलंगाना में राहुल गांधी ने किया जोरदार चुनावी अभियान का आगाज, 4000 की पेंशन के साथ कर्नाटक की जीत दोहराने का किया दावा

खम्मम

तेलंगाना के खम्मम से रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. खम्मम पहुंचते ही राहुल गांधी के रोड शो और जनसभा में विशाल भीड़ दिखाई दी. लाखों की संख्या में लोग उनकी जनसभा में नजर आये.

KCR की TRS सरकार पर जम कर बरसे राहुल गांधी

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मौजूदा टीआरएस सरकार पर जम कर हमले किये. राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा टीआरएस सरकार अब बीआरएस (BRS) सरकार है. राहुल गांधी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) को BRS बताते हुए कहा कि यहां की सरकार अब बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है. अब तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नया नाम बीआरएस (BRS) हो गया है यानी बीजेपी रिश्तेदार समिति .

टीआरएस सरकार ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी –राहुल गांधी

राहुल गांधी ने खम्माम में टीआरएस सरकार पर जमकर हमले किया. राहुल गांधी ने कहा कि यहां की मौजूदा तेलंगाना सरकार बीजेपी की भी टीम बन कर काम कर रही है और गरीबों और शोषित के खिलाफ काम कर रही है. जो जमीन इंदिरा अम्मा ने यहां के लोगों को दिया था. उसे सरकार छीन रही है यहां की मौजूदा सरकार आदिवासियों और दलितों और कमजोर लोगों के खिलाफ काम कर रही है उन्हें परेशान कर रही है. राहुल गांधी ने कहा यहां के मुख्यमंत्री केसीआर अपने आप को राजा समझते हैं.

जहां टीआरएस होगी वहां कांग्रेस नहीं होगी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जिस जहां  बीआरएस (BRS) शामिल है उसमें कांग्रेस कभी भी शामिल नहीं होगी. टीआरएस नेता केसीआर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए जनता से कहा कि जिस तरीके से कर्नाटक में कांग्रेस ने एक भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जीत हासिल की है, उसी तरीके से तेलंगाना में भी कांग्रेस चुनाव जीतेगी.

कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी पेंशन और जमीन का वादा

राहुल गांधी ने चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीनियर सिटीजन को हर महीने ₹4000 और विधवाओं के लिए पेंशन और आदिवासियों को ‘पोडू’ जमीन देंगे.

तेलंगाना में कर्नाटक की जीत दोहरायेंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जो हुआ वही तेलंगाना में दोहराया जाएगा, यानी यहां भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. कर्नाटक में कांग्रेस ने गरीबों ओबीसी अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी और उनके समर्थन सेजीनाव जीता.  खम्मम के लोगो ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है.

हमारी पार्टी देश को एकजुट करना चाहती है – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी देश को एकजुट करना चाहती है.  कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर और पार्टी की रीढ़ है . आप के समर्थन से हम वीआरएस को हरा सकते हैं जैसा हमें कर्नाटक में किया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें तेलंगाना से भारी समर्थन मिला था मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं . हम देश को एकजुट करने की विचारधारा का पालन करते हैं दूसरा पक्ष देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news