खम्मम
तेलंगाना के खम्मम से रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. खम्मम पहुंचते ही राहुल गांधी के रोड शो और जनसभा में विशाल भीड़ दिखाई दी. लाखों की संख्या में लोग उनकी जनसभा में नजर आये.
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the public at Khammam, Telangana. https://t.co/WZDCsLeQwT
— Congress (@INCIndia) July 2, 2023
KCR की TRS सरकार पर जम कर बरसे राहुल गांधी
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मौजूदा टीआरएस सरकार पर जम कर हमले किये. राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा टीआरएस सरकार अब बीआरएस (BRS) सरकार है. राहुल गांधी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) को BRS बताते हुए कहा कि यहां की सरकार अब बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है. अब तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नया नाम बीआरएस (BRS) हो गया है यानी बीजेपी रिश्तेदार समिति .
तेलंगाना गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना था। जिसे TRS ने कुचलने का काम किया और फिर अपना नाम भी बदल दिया।
अब TRS का नया नाम है BRS यानी 'BJP रिश्तेदार समिति'।
तेलंगाना के CM सोचते हैं कि वे तेलंगाना के राजा हैं। जो जमीन इंदिरा अम्मा और कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और… pic.twitter.com/zy265Dvaww
— Congress (@INCIndia) July 2, 2023
टीआरएस सरकार ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी –राहुल गांधी
राहुल गांधी ने खम्माम में टीआरएस सरकार पर जमकर हमले किया. राहुल गांधी ने कहा कि यहां की मौजूदा तेलंगाना सरकार बीजेपी की भी टीम बन कर काम कर रही है और गरीबों और शोषित के खिलाफ काम कर रही है. जो जमीन इंदिरा अम्मा ने यहां के लोगों को दिया था. उसे सरकार छीन रही है यहां की मौजूदा सरकार आदिवासियों और दलितों और कमजोर लोगों के खिलाफ काम कर रही है उन्हें परेशान कर रही है. राहुल गांधी ने कहा यहां के मुख्यमंत्री केसीआर अपने आप को राजा समझते हैं.
भ्रष्टाचार में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कोई कमी नहीं छोड़ी। कालेश्वरम प्रोजेक्ट में उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपए छीने।
'भारत जोड़ो यात्रा' में आपने मुझे बताया था कि CM किस प्रकार से धरणी पोर्टल से आपकी जमीन छीन रहे हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किसानों, दलितों, युवाओं,… pic.twitter.com/OIcvminECD
— Congress (@INCIndia) July 2, 2023
जहां टीआरएस होगी वहां कांग्रेस नहीं होगी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जिस जहां बीआरएस (BRS) शामिल है उसमें कांग्रेस कभी भी शामिल नहीं होगी. टीआरएस नेता केसीआर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए जनता से कहा कि जिस तरीके से कर्नाटक में कांग्रेस ने एक भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जीत हासिल की है, उसी तरीके से तेलंगाना में भी कांग्रेस चुनाव जीतेगी.
कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी पेंशन और जमीन का वादा
राहुल गांधी ने चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीनियर सिटीजन को हर महीने ₹4000 और विधवाओं के लिए पेंशन और आदिवासियों को ‘पोडू’ जमीन देंगे.
तेलंगाना से हमारा वादा:
🔹चेयुता वायदा– 4,000 रुपए हर महीने सीनियर सिटीजन, विधवाओं के लिए पेंशन
🔹 आदिवासियों को ‘पोडू’ जमीन देंगे
: तेलंगाना में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/tmNw1t8f94
— Congress (@INCIndia) July 2, 2023
तेलंगाना में कर्नाटक की जीत दोहरायेंगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जो हुआ वही तेलंगाना में दोहराया जाएगा, यानी यहां भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. कर्नाटक में कांग्रेस ने गरीबों ओबीसी अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी और उनके समर्थन सेजीनाव जीता. खम्मम के लोगो ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है.
हमारी पार्टी देश को एकजुट करना चाहती है – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी देश को एकजुट करना चाहती है. कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर और पार्टी की रीढ़ है . आप के समर्थन से हम वीआरएस को हरा सकते हैं जैसा हमें कर्नाटक में किया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें तेलंगाना से भारी समर्थन मिला था मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं . हम देश को एकजुट करने की विचारधारा का पालन करते हैं दूसरा पक्ष देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है.