Sunday, September 8, 2024

Jaipur Congress Rally : देश में हो रहा है लोकतंत्र का चीरहरण…सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली : Jaipur Congress Rally लोकसभा चुनाव  से पहले आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मे रोड शो कर रहे हैं तो कांग्रेस ने अपने  घोषणापत्र को पब्लिक तक पहुचाने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर को चुना है . कांग्रेस ने आज जयपुर मे अपने चुनाव घोषणा पत्र को पब्लिक के लिए जारी किया. जयपुर में आज कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा है . कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेतृत्व के लोग जयपुर पहुंचे हुए हैं. कांग्रेस जयपुर में चुनावी घोषणापत्र को जारी करते हुए रैली कर रही है जिसे सोनिया गांधी से लेकर खरगे, प्रियंका गांधी समेत राजस्थान के कई नेताओं ने संबोधित किया .

Jaipur Congress Rally: निशाने पर पीएम मोदी 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात करते हुए कहा कि हमने जो पांच न्याय गांरटी दी , उसके अंदर 25 गारंटी है . अगर हमारी सरकार आई तो हम निश्चित रुप से इन गारंटियों को पूरा करेंगे. खरगे ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि हम झूठ नहीं बोलते हैं, जो बोलते हैं वो करते हैं,  ‘वो’ हर जगह कुछ ना कुछ झूठ बोलकर ही आते हैं . उन्होंने हमसे पहले कई गंरंटी दी है लेकिन कौन से गारंटी पूरी की है ?

Jaipur Congress Rally – प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने 15-15 लाख खातों में आने की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि काला धन आयेगा तो सबके खाते में 15-16 लाख आयेंगे. प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोलते हैं. नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, क्या उन्होंने किया ? कांग्रेस अध्यक्ष  खरगे ने तमाम वादो की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी जी झूठों के सरदार हैं, झूठ बोलते हैं. मुझे नहीं पता कि वो इतना झूठ क्यों बोलते हैं ?

खरगे ने पीएम मोदी के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में आकर कहते हैं कि मैंने धारा 370 हटा दिया, ये बात राजस्थान में क्यों बोलते हैं, जम्मू कस्मीर में जाकर कहना चाहिये. क्या देश में डीजल पेट्रोल के दाम कम हुए है? कांग्रेस अध्यक्ष ने एम्स, आईआईटी जैसे संस्थानों के नाम पर क्रेडिट लेने पर कहा कि पीएम इसका क्रेडिट लेते हैं जबकि ये सब तो कांग्रेस के जमाने में आई थी और कहते है कि विकास का काम कर रहे हैं.

खरगे ने बीजेपी के नये नारे ‘मोदी की गारंटी’  और मोदी है तो मुमकिन है… पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहते हैं  मोदी की गारंटी, मोदी है तो मुमकिन है.. पार्टी का नाम भी नहीं लेते हैं.

खरगे ने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार और खासकर पीएम मोदी पर जम कर हमला बोला. कहा कि हमने हिमाचल और कर्नाटक में गारंटी दी और उसे चुनाव जीतते ही लागू किया. तेलंगाना में हमने लागू  किया . मैं तो ये कहूंगा कि मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं. उन्होने देश के लए कुछ नहीं किया है और कहते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया.अब हम अपना हिसाब दे रहे हैं , अब आप भी अपने विकास का हिसाब दीजिये. खरगे ने बांग्लादेश की आजाद की भी बात की और कहा कि हमारे जमाने में इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बंग्लादेश को आजाद कराया.

खरगे ने कहा इस समय हमारी लड़ाई देश में लोकतंत्र को बचाने की है. उन्होने सैकड़ों लोगों को सदन से निकाला और सदन चलाया. अगर ऐसे सदन चलाया जाता है तो  कौन सा लोकतंत्र हैं.  इस समय सारी लड़ाई देश को बचाने की है.खरगे ने पीएम मोदी औऱ आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि संविधान को देश से हटा दिया जाये. उनके कई नेता भी कह चुके हैं कि अगर हम संविधान को बदल  देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से देश को बचाने की अपील करते हुए कहा कि हमें लड़ाई में जिताईये , हमें आपके ताकत की जरुरत है.

देश में हो रहा है लोकतंत्र का चीरहरण – सोनिया गांधी

कांग्रेस सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने जयपुर की रैली में केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है . चारो ओर अन्याय का अंधकार बढ़ गया है. हम इस अंधकार के खिलाफ लड़ेंगें और रौशनी बाहर लायेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि दुर्भाग्य से इस समय हमारे देश में ऐसे नेता विराजमान है जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, लोकतंत्र खतरे में हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. यहां तक की देश के संविधान को भी बदलने की कोशिश की जा रही है.ये सब तानाशाही है और हम इसका जवाब देंगे. सोनिया गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि आज रोज कमाकर अपना घर चलाने वाले के सामने रोज के खाने पीने का सामान जमा करना मुश्किल हो गया है, बढती महंगाई  के कारण देश की माता बहनों का रसोई चलाना मुश्किल हो गया है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को कहा – मुस्लिम लीग की छाप

कांग्रेस के आरोप पर पीएम मोदी ने भी पलटवार किया.  पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाहर आने के बाद  इसकी तुलना मुस्लिम लीग के विचारों से की . पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस भारत की आकाक्षाओं से पूरी तरह से कट चुकी है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलती है जो आजादी के समय में मुस्लिम की सोच में झलकती थी.कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है. जो बचा है उसपर वामपंथी हावी है. 21वीं सदी के भारत को ऐसे कांग्रेस की जरुरत नहीं है. ये सोच भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती है.

पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर किया तंज- कहा दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म....

प्रधानमंत्री मोदी ने सपा और कांग्रेस पर एक साथ हमला करते हुए कहा कि एक को बार बार अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस को उनके लिए उम्मीदवार ही  नहीं मिल रहे हैं. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, अब उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने से डर रही है.

पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग समझदार हैं. आपको याद होगा कि एक बार यहां दो लड़कों की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है, उन लड़कों की फिल्म को एक बार फिर से इंडिया गठबंधन ने रीलीज कर दिया है. पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काठ की हांडी को ये कितनी बार चढायेंगे…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news